Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी में बेखोफ है बदमाश | नही है प्रशासन का कोई खौफ।


लोनी में बेखोफ है बदमाश | नही है प्रशाशन का कोई खौफ।

24x7 Ghaziabad News
गाजियाबाद के लोनी में बेखौफ है बदमाश। एक युवक को सड़क पर गिराकर बुरी तरह पीटा गया। लात-घूंसे, लोहे की रॉड से 50 सेकेंड में 29 वार किए गए। उन्हें नही है प्रशासन का कोई खौफ। घटना में पीड़ित युवक के तीन दांत टूट गए। सिर, हाथ-पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। वीडियो सोशल मीडिया में आने और तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने अब तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।

देखिए वीडियो 👇


कोर्ट से तारीख करके लौटते समय हुआ हमला।

जनपद के कस्बा लोनी के संगम विहार निवासी राहुल के पत्नी ने बताया कि वो मजदूरी करते है। 16 मई को उसके ताऊ के घर में शादी थी। इस दौरान कुछ लड़कों से विवाद हो गया था। मारपीट में राहुल जेल चले गए और तीन दिन बाद जमानत पर छूटकर घर लौटा थे।  ने बताया कि 20 जुलाई की शाम करीब 3-4 बजे वो कोर्ट से तारीख करके लौट रहे थे। रास्ते में दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे दबोच लिया। तमंचे की बट सिर में मारी। लाठी-डंडों से पिटाई की। आरोप है कि चाकू से भी वार किए गए। जान से मारने की धमकी देकर आरोपी भाग निकले। इस दौरान किसी ने मामले का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।

3 दांत टूटे, चलने की स्थिति में नहीं

50 सेकेंड का यह वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इसमें दिख रहा है कि राहुल को सड़क पर गिराकर दो-तीन युवकों द्वारा बुरी तरह से पीटा गया है। पिटाई में राहुल के 3 दांत भी टूट गए। सिर में लोहे की रॉड लगने से उसको कई टांके आए हैं। फिलहाल वह चलने की स्थिति में नहीं है और प्राथमिक इलाज के बाद घर पर आराम कर रहा है।


लोनी बॉर्डर थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित राहुल पढ़ा-लिखा नहीं है। उसकी तरफ अभी कोई तहरीर नहीं आई है। फिर भी एक पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में भेज दी गई है।

वहीं पुलिस अधीक्षक देहात डॉक्टर ईरज रजा ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। वीडियो से आरोपित को चिन्हित कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

विज्ञापन

1 / 5
Caption Text
2 / 5
Caption Two
3 / 5
Caption Three
4 / 5
Caption Four
5 / 5
Caption Four

close