दिल्ली पुलिस के सिपाही ने लगाई फांसी।
कोतवाली क्षेत्र के एसएलएफ वेद विहार कॉलोनी में मंगलवार सुबह दिल्ली पुलिस के सिपाही ने दरवाजे की चौखट पर दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दूसरे कमरे में सो रहे पत्नी को सुबह उठने पर घटना का पता चला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद संयोजन पत्नी और बच्चों को अपने साथ पैतृक गांव ले गए हैं।
मूल रूप से गांव हाथी करौदा शामली के निवासी 32 वर्षीय प्रवेंद्र मलिक, पत्नी मोनिका, बेटी अवनी व 1 आठ वर्षीय बेटे के साथ कोतवाली क्षेत्र स्थित एक फ्लैट में रहते थे। वह दिल्ली वेलकम थाने में सिपाही के पद पर तैनात थे। सोमवार सुबह गए ड्यूटी से घर आए थे। मंगलवार को उन्हें ड्यूटी पर जाना था।
कोतवाली प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब 4:00 बजे वह उठ कर दूसरे कमरे में चले गए थे। सुबह करीब 9:00 बजे जगने पर उन्होंने परविंदर को कमरे के दरवाजे की चौखट पर दुपट्टे से लटका देखा। जिससे उनकी चीख निकल गई शोर सुनकर आसपास लोग इकट्ठा हो गए। जब तक पत्नी ने शव को फंदे से उतार लिया था। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के स्वजन को मामले की जानकारी देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले में स्वजन की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और स्वजन की तहरीर पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन