Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

मानव जीवन मे गुरू का स्थान सर्वोच्च है | रंजीता धामा।


मानव जीवन मे गुरू का स्थान सर्वोच्च है | रंजीता धामा।

24x7 Ghaziabad News

लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने शनिवार को गुरू पूर्णिमा के अवसर पर सोनिया नगर वार्ड 15 के राधा-कृष्ण मन्दिर पर पँहुचकर मन्दिर के पुजारी केशव शर्मा का आशीर्वाद लिया।


मानव जीवन मे गुरू का स्थान सर्वोच्च है | रंजीता धामा।

गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः।

गुरुः साक्षात्‌ परब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः॥

यह भी पढ़ें:- चौकी से ही चुरा ले गया इंसास राइफल, गिरफ्तार

यह भी पढ़े:- लोनी विधायक प्रतिनिधि पर लगाए आरोप

इस अवसर पर रंजीता धामा ने केशव शर्मा को शाल ओढ़ाकर व फल भेंट कर आशीर्वाद लिया। रंजीता धामा ने सभी गुरू भक्तों को गुरु पूर्णिमा महापर्व की हार्दिक बधाई एवं भक्तिमय शुभकामनाएं देते हुये कहा कि प्रत्येक मनुष्य के जीवन मे गुरू का स्थान सर्वोच्च होता है जब कभी भी हम अपने जीवन मे गलत मार्ग पर चलते हैं तब गुरू ही वो व्यक्ति होते हैं जो हमे ठीक राह दिखाते हैं एवं जीवन मे हमेशा सत्कर्म करने को प्रेरित करते हैं इसलिये हम सभी को अपने जीवन मे किसी ना किसी अच्छे एवं सच्चे व्यक्ति को अपना आदर्श मानकर उसे गुरू की उपाधि देनी चाहिए तथा समय-समय पर उनका मार्गदर्शन लेते रहना चाहिए।

मानव जीवन मे गुरू का स्थान सर्वोच्च है | रंजीता धामा।


इस दौरान सभासद मुकेश पाल, चिंटू पाल, सागर, नित्ते, अभिषेक, मुकेश पंडित, रामप्रसाद कुमार उपस्थित रहे।

विज्ञापन

1 / 5
Caption Text
2 / 5
Caption Two
3 / 5
Caption Three
4 / 5
Caption Four
5 / 5
Caption Four

close