Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी में ऑटो डिवाइडर से टकराने पर चालक सहित बीकॉम छात्रा की हुई मौत


थाना टोनिका सिटी कासिम विहार कट के पास पुस्ता मार्ग रोड पर हुआ हादसा, खजूरी से पूजा कॉलोनी आ रहा ऑटो अचानक डिवाइडर से टकरा गया। हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें पुलिस ने सीएचसी अस्पताल लोनी भर्ती कराया।

लोनी में ऑटो डिवाइडर से टकराने पर चालक सहित बीकॉम छात्रा की हुई मौत


वही बीकॉम की 19 वर्षीय छात्रा प्रिया पुत्री मोरध्वज निवासी अशोक विहार, थाना लोनी और एक 20 वर्षीय ऑटो चालक प्रदीप पुत्र शीशपाल निवासी सोनिया विहार दिल्ली को  डॉक्टरो ने मृत घोषित बताया तथा 20 वर्षीय एक व्यक्ति सन्तोष पुत्र सुनीत निवासी निशांत कॉलोनी पावी, थाना ट्रॉनिका सिटी को मामूली चोट आई, जिसको उपचार कर घर भेज दिया। वही दो अन्य लोगो अंकित पुत्र सुरेश निवासी पावी सादिकपुर, थाना ट्रॉनिका सिटी तथा मनीष पुत्र नारजन गुप्ता निवासी सोनिया विहार, दिल्ली गंभीर रूप से घायल है। जिन्हें उपचार के लिये ज़ीटीबी अस्पताल दिल्ली रेफर कर दिया।

लोनी में ऑटो डिवाइडर से टकराने पर चालक सहित बीकॉम छात्रा की हुई मौत


close