Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी | आज 22 स्थानों पर होगा कोरोनारोधी टीकाकरण।

लोनी | आज 22 स्थानों पर होगा कोरोनारोधी टीकाकरण।


Ghaziabad news
कोरोना महामारी की संभावित लहर से लोगों को बचाने के लिए प्रदेश सरकार के निर्देश पर क्षेत्र के 16 गांव 5 प्राथमिक केंद्र समेत लोनी इंटर कॉलेज में टीकाकरण किया जाएगा। चिकित्सकों ने लोगों से महामारी से बचने के लिए टीकाकरण अवश्य कराने की अपील की है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ राजेश तेवतिया ने बताया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिले में कोरोना टीकाकरण तेज किया गया है। इसके तहत क्षेत्र के बदरपुर, नानू, अगरौला, भनेड़ा, जावली, कोतवालपुर, मेवला भट्टी, भूपखेड़ी, खरखड़ी, पचायरा, राजपुर, सिखरानी, टीला शाहबाजपुर, सिरौली, अफजलपुर, रिस्तल गांव में बिना स्लॉट बुक किए कोरोनारोधी टीकाकरण किया जाएगा। इसके साथ ही फरुखनगर, मंडोला, चिरोड़ी, इंद्रपुरी, जवाहर नगर प्राथमिक केंद्र और लोनी इंटर कॉलेज में स्लॉट बुक कर चुके लोगों का टीकाकरण होगा। 
स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ने लोगों से मास्क पहनने, शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने और टीकाकरण कराने की अपील की है।

विज्ञापन

1 / 5
Caption Text
2 / 5
Caption Two
3 / 5
Caption Three
4 / 5
Caption Four
5 / 5
Caption Four

close