लोनी की सभासद ने इस्तीफे का सौपा ज्ञापन।
Ghaziabad News
नगर पालिका परिषद लोनी वार्ड 13 की महिला सभासद ने मंगलवार सुबह जिलाधिकारी के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सभासद ने नगर पालिका चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी पर वार्ड में विकास कार्य न कराए जाने के आरोप लगाए हैं। सभासद ने बताया कि आगामी दस दिन में वार्ड में कराए जाने वाले विकास कार्य की रूपरेखा तैयार न होने पर वह 15 अगस्त को पद से इस्तीफा दे देंगी।
लोनी के वार्ड 13 की महिला सभासद लोकेश नागर ने सौंपे ज्ञापन में बताया कि नगर पालिका चेयरमैन रंजीता धामा और अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता उनके वार्ड के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। आरोप है कि पिछले चार वर्षों से वार्ड में विकास कार्य नहीं कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि लगातार मौखिक शिकायतों के बाद भी अधिशासी अधिकारी और चेयरमैन द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि आगामी दस दिन में वार्ड में कराए जाने वाले विकास कार्य की रूपरेखा तैयार न किए जाने पर 15 अगस्त को इस्तीफा देंगी।
चेयरमैन रंजीता धामा का कहना है कि क्षेत्र में बिना भेदभाव के विकास कार्य कराया जा रहा है।
वहीं अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने बताया कि वार्ड 13 में इंटरलाकिग मार्ग के निर्माण के लिए टेंडर जारी किया गया है। उन्होंने सभासद द्वारा बताए गए अन्य विकास कार्य के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने का आश्वासन दिया है।
विज्ञापन