डीएम आवास के पास से व्यापारी की कार से शीशा तोड़कर 1 लाख 10 हजार रुपए चोरी
Ghaziabad News
प्रमोद गर्ग
गाजियाबाद।। डीएम आवास के पास थाना कविनगर क्षेत्र के राज नगर सेक्टर 14 में बदमाशों ने शराब व्यापारी की कार से शीशा तोड़कर बैग और उसमें रखें 1 लाख 10 हजार रुपए उड़ा लिये।
डीएम आवास के पास राज नगर सेक्टर 14 के 194ए में रह रहे पीड़ित शराब व्यापारी चेतन मेहता ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया कि 11 सितंबर की रात को करीब रात 10:50 बजे वे कार से अपने घर पहुंचे और अगले दिन सुबह 12 सितंबर को सुबह दुकान में जाने के लिए वापस कार पर पहुंचे तो देखा कि कार का शीशा टूटा है और बैग के 1 लाख 10 हजार रुपए चोरी हो चुके हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में लग गयी।
बता दें कि यह घटना डीएम आवास के पास हुई और नजदीक में अनेकों अधिकारी रहते हैं तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का आवास भी इसी क्षेत्र में पड़ता है उसके बावजूद बदमाशों द्वारा कार का शीशा तोड़कर बैग चोरी कर लेना कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाता है।