Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

मुन्ना हेलीकॉप्टर | 8वी पास ने बनाया हेलीकॉप्टर | जाने ट्रायल का दौरान क्या हुआ।


मुन्ना हेलीकॉप्टर | 8वी पास ने बनाया हेलीकॉप्टर | जाने ट्रायल का दौरान क्या हुआ।

मुन्ना हेलीकॉप्टर: 8वी पास ने बनाया हेलीकॉप्टर। 24 वर्षीय 8वी पास युवक मुन्ना शेख उर्फ शेख इस्माइल महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के फुलसांगवी गांव के रहने वाले थे। जिनका हौसला वाकई काबिले तारीफ था। मुन्ना शेख उर्फ शेख इस्माइल ने जो हेलीकॉप्टर बनाया था उसका नाम मुन्ना हेलीकॉप्टर रखा था।


कौन है मुन्ना शेख।

मुन्ना शेख उर्फ शेख इस्माइल महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के फुलसांगवी गांव के रहने वाले थे। जिनकी उम्र मात्र 25 वर्ष थी और महज 8वी पास थे। परिवार में एक भाई और एक बहन और है। बड़ा भाई मुस्वीर गैस वेल्डर का काम करता है। साथ ही पिताजी घर पर ही रहते हैं। खुद मुन्ना शेख छोटा-मोटा मैकेनिकल कार्य करते थे। जैसे कि वाशिंग मशीन ठीक करना कूलर ठीक करना आदि।


2 साल पूर्व शेख मुन्ना के दिमाग में हेलीकॉप्टर बनाने का ख्याल आया और वह इस कार्य में जुट गए उन्होंने धीरे-धीरे पार्ट बनाएं फिर उन्हें वेल्डिंग कर सबको जुड़ा और 2 साल में उनकी मेहनत भी रंग लाई हेलीकॉप्टर बनकर तैयार हो गया


मुन्ना हेलीकॉप्टर | 8वी पास ने बनाया हेलीकॉप्टर | जाने ट्रायल का दौरान क्या हुआ।

मुन्ना हेलीकॉप्टर की लॉन्चिंग 15 अगस्त को थी।

मुन्ना हेलीकॉप्टर की चर्चा पूरे क्षेत्र में थी मुन्ना शेख को गांव के लोग रेंचो कहकर बुलाते थे उसकी ख्याति दूर-दूर तक फैल गई थी उसके द्वारा बनाए गए हेलीकॉप्टर का निरीक्षण करने बेंगलुरु की टीम भी आने वाली थी। साथ ही 15 अगस्त को मुन्ना हेलीकॉप्टर की लॉन्चिंग का दिन निर्धारित किया गया था।

यह भी पढ़ें बेटी का कर रहे थे इंतजार कुल्लू से आई बादल फटने की खबर

मुन्ना हेलीकॉप्टर ने भरी उड़ान लेकिन तकदीर ने किया तमाम।

मुन्ना हेलीकॉप्टर की लॉन्चिंग से पहले मुन्ना शैक्ख टेस्ट प्लान लेना चाह रहे थे उन्होंने इंजन को स्टार्ट किया 750 एंपियर मैं चल रहे इंजन के कारण अचानक हेलीकॉप्टर का पिछला पंखा टूट कर मुख्यमंत्री से टकराया और हेलीकॉप्टर को जोर से झटका लगा इस दौरान हेलीकॉप्टर को उड़ाने की कोशिश कर रहे मुन्ना शेख के सिर में कई जगह चोट लगी जिसके बाद मौजूद उनके दोस्तों ने मुन्ना शेख को निकटतम अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:-MSME लोन का क्या है प्रोसेस

मातम में बदला यवतमाल।

मुन्ना हेलीकॉप्टर की लॉन्चिंग से पहले हुए ट्रायल में मुन्ना शेख की मौत के बाद यवतमाल गांव फुलसांगवी में मातम पसर गया। क्षेत्रीय विधायक नजरधाने ने भी शोक प्रकट किया।

विज्ञापन

1 / 5
Caption Text
2 / 5
Caption Two
3 / 5
Caption Three
4 / 5
Caption Four
5 / 5
Caption Four

close