Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

सोशल मीडिया पर आईएएस अधिकारी रानी नागर के बयान  से आहत मदन भैया पूर्व विधायक ने फिर लिखा प्रधानमंत्री को पत्र !

     पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सच्चाई से वाफिक कराए सरकार !

सोशल मीडिया पर आईएएस अधिकारी रानी नागर के बयान  से आहत मदन भैया पूर्व विधायक ने फिर लिखा प्रधानमंत्री को पत्र

    खेकड़ा, बागपत क्षेत्र से 4 बार विधायक रहे मदन भैया पूर्व विधायक ने हरियाणा कैडर की आईएएस अधिकारी रानी नागर के सोशल मीडिया में अब तक सुरक्षा न दिए जाने के बयान से आहत होकर माननीय प्रधानमंत्री को फिर एक भेजे गए पत्र में लिखा है कि जहां आप कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के संकट से देश को उबारने के लिए दिन रात प्रयासरत हैं वही ऐसे संकट की घड़ी में देश की बिटिया रानी नागर की मार्मिक व्यथा से देश की समस्त पिछड़ी जातियां पूरी तरह से आहत हैं। रानी नागर हरियाणा कैडर की आईएएस महिला अधिकारी है जो वर्तमान में चंडीगढ़ में पोस्टेड है। जिन्होंने एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी द्वारा उत्पीड़न किए जाने का लिखित आरोप हरियाणा शासन को बतौर शिकायत दिया है। वरिष्ठ अधिकारी के उत्पीड़न से तंग आकर बाध्य होते हुए आईएएस जैसे देशसेवा के प्रतिष्ठित पद से इस्तीफे की घोषणा करना बेहद गंभीर विषय है। रानी नागर द्वारा सोशल मीडिया के जरिए शासन द्वारा सुरक्षा मुहैया न कराए जाने के सम्बंध में दिए गए संदेश से पूरे देश मे दुबारा भूचाल सा आ गया है। इस प्रकरण को जानकारी में आने के बाद विशेष तौर पर देश की समस्त पिछड़ी जातियां बहुत आहत हैं। इस प्रकरण में पिछड़ी जाति के लोगों ने जो शंका हरियाणा सरकार के प्रति जाहिर की थी, कई दिन बाद भी इस प्रकरण में हरियाणा सरकार द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने से , लोगों की वह आशंका अब सच में बदलते हुए नजर आ रही है। दो दिन पूर्व विभिन्न माध्यमों के जरिए यह संदेश प्रचारित किया गया और मुझ तक भी पहुंचाया गया कि रानी नागर को हरियाणा सरकार द्वारा सुरक्षा मुहैया करा दी गई है। सत्ता पक्ष से जुड़े गुर्जर समाज के कई बड़े नेताओं ने कुछ ऐसा ही संदेश इस प्रकरण से आक्रोशित समाज को दिया गया था कि बिटिया रानी नागर के साथ कोई अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। लेकिन आज जब दोबारा रानी नागर द्वारा सोशल मीडिया के जरिए बताया गया कि उसे सरकार द्वारा कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई है। इससे समस्त पिछड़ी जातियों समेत गुर्जर समाज में भारी रोष है। लोगों के मन आशंका है कि रानी नागर प्रकरण में कुछ दबाने और छुपाने का प्रयास किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर आईएएस अधिकारी रानी नागर के बयान  से आहत मदन भैया पूर्व विधायक ने फिर लिखा प्रधानमंत्री को पत्र

          माननीय प्रधानमंत्री जी मैंने पहले भी अनुरोध किया था कि देश के सामने सच्चाई लाने के लिए सरकार को इस प्रकरण पर अधिकृत बयान जारी करना चाहिए । सोशल मीडिया के जरिए और ई-मेल द्वारा चंडीगढ़ से अपने घर गाजियाबाद आने के लिए सरकार से गुहार लगाना निश्चित तौर पर बहुत सी आशंकाओं को बल दे रहा है । ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शायद  वह चंडीगढ़ में रहते हुए अभी भी  सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है ।  एक आईएएस अधिकारी द्वारा उत्पीड़न की सच्चाई बयान के लिए चंडीगढ़ को सुरक्षित नहीं मानना एक अति गंभीर विषय है ।

    माननीय प्रधानमंत्री जी आपको सादर अवगत कराना चाहूंगा कि यह प्रकरण दिन प्रतिदिन धधक रहा है और लोगों में यहां तक भी चर्चा है कि अगर आईएएस अधिकारी पिछड़ी जाति से ताल्लुकात रखने वाली न होती तो यह प्रकरण अब तक पूरे देश में छा गया होता और सरकार भी अब तक एक्शन मोढ में आ चुकी होती । देश की पिछड़ी जातियों के लोगों में तो यहां तक भी चर्चा है कि अगर इस जाति के ऐसे पदों पर तैनात अधिकारियों की शिकायत पर भी सरकार कोई कार्यवाही करने को तैयार नहीं है तब देश में सामान्य व्यक्ति की क्या हालत होगी अनुमान लगाया जा सकता है। माननीय प्रधानमंत्री जी गुर्जर समाज के भाजपा सत्ता और सरकार से जुड़े नेताओं के रानी नागर प्रकरण में संतोषजनक बयान आने के बाद पिछड़ी जातियों एवं गुर्जर समाज में व्याप्त तनाव कुछ कम हुआ था । लेकिन अब दोबारा सोशल मीडिया पर रानी नागर द्वारा सुरक्षा मुहैया न कराने एवं गाजियाबाद वापसी हेतु सरकार से गुहार लगाने की खबरों से देश की समस्त पिछड़ी जातियां और विशेष तौर पर पर गुर्जर समाज बहुत आहत है व खुद को ठगा ठगा सा महसूस कर रहा है।

   अतः अंत में माननीय प्रधानमंत्री जी आपसे अनुरोध है कि हरियाणा कैडर की आईएएस महिला अधिकारी रानी नागर की उत्पीड़न किए जाने के शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उच्च स्तरीय जांच कराकर महिला अधिकारी को न्याय दिलाने का कष्ट करें और देश को सच्चाई से वाफिक कराने का कष्ट करें।
सोशल मीडिया पर आईएएस अधिकारी रानी नागर के बयान  से आहत मदन भैया पूर्व विधायक ने फिर लिखा प्रधानमंत्री को पत्र !      पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सच्चाई से वाफिक कराए सरकार !
सोशल मीडिया पर आईएएस अधिकारी रानी नागर के बयान  से आहत मदन भैया पूर्व विधायक ने फिर लिखा प्रधानमंत्री को पत्र !      पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सच्चाई से वाफिक कराए सरकार !


close