लोनी नगर पालिका को नगर निगम बनने की स्वीकृति हेतु दर्जनों संगठनों ने विधायक को किया सम्मानित
लोनी को नगर निगम बनाने की खुशी में विधायक नंदकिशोर गुर्जर के आवास पर उमड़ा जनसैलाब, विधायक को किया गया सम्मानित, नगर निगम के फैसले को विधायक ने बताया जनता के आशीर्वाद की जीत, दोहराई लोनी को आदर्श विधानसभा बनाने की प्रतिबद्धता
रविवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के गनोली आवास पर हजारों की संख्या में विभिन्न संगठनों के लोगों ने पहुंचकर विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा लोनी को नगर निगम बनाने के प्रस्ताव की स्वीकृति दिलाने के लिए किए गए प्रयास के लिए शाॅल और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित करते हुए आभार जताया। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सम्मानित किए जाने पर आभार जताते हुए लोनी को आदर्श विधानसभा बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
विधायक आवास पर लगा हजारों लोगों और दर्जनों संगठनों का तांता, विधायक ने जताया सभी का आभार।
रविवार सुबह से ही विधायक नंदकिशोर गुर्जर के आवास पर विभिन्न संगठनों और आम जनमानस का तांता लगा रहा। सभी ने विधायक द्वारा नगर पालिका के क्षेत्रों का विस्तार और पालिका को नगर निगम बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृत करवाकर सर्वे का कार्य शुरू होने पर धन्यवाद दिया और विधायक को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान लोनी व्यापर मंडल, प्रवासी विकास मंच, व्यापार मंडल संगम विहार, राष्ट्रीय जाट एकता मंच, स्कूल एसोसिएशन, विभिन्न आरडब्लूए, राष्ट्रवादी ब्राहम्ण महासंघ, क्षत्रिय एकता समिति, महर्षि वाल्मीकि सेवा संघ, किसान यूनियन, लोनी यूथ ब्रिगेड, दर्जनों सभासद, प्रधान संघ, भाजपा, विहिप बजरंग दल आदि के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहें। इस दौरान व्यापार मंडल के पदाधिकारी अरविंद गोयल ने बताया कि पूरे लोनी में हर्ष की लहर है क्योंकि काफी लंबे समय से लोनी को नगर निगम बनाने के लिए जनता मांग कर रही थी लेकिन पहली बार विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपने वायदे अनुसार सदन से लेकर हर विभाग में लोनी को नगर निगम बनाने की आवाज उठाई जिसका नतीजा है कि आज निगम बनाने के लिए सर्वे का कार्य शुरू हो चुका है।
वहीं राष्ट्रीय जाट एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमपाल राठी ने बताया कि लोनी में पहली बार हर क्षेत्र में काम लोगों को दिख रहा है और हम सभी को पूरा भरोसा है कि माननीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर जी के नेतृत्व में लोनी एक विकसित विधानसभा बनेगी और राष्ट्रीय जाट एकता मंच माननीय विधायक जी के साथ हरसंभव सहयोग करेगी।
विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा ने गिनाएं लोनी के विकास कार्य, कहा लोनी की बदली है तस्वीर
स्थानीय जनता द्वारा विधायक को सम्मानित किए जाने के बाद विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा ने पिछले 3 साल में लोनी के विकास यात्रा की चर्चा करते हुए कहा कि लोनी के इतिहास में पहली बार ऐसा विधायक आया है जो दिन-रात जगकर लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा करता है और लोनी के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है। आजादी के बाद वर्षों तक विकास मामलें में एनसीआर के अन्य क्षेत्रों की तुलना में उपेक्षित रखे गए लोनी में हजारों करोड़ रूपए के विकास कार्यो से आये बदलाव को लोग महसूस कर रहे है। सड़कों का जाल हो, पुश्ता मार्ग, बन्थला फ्लाईओवर हो या दर्जनभर नए बिजलीघर का निर्माण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का विस्तार हो या 100 बेड के अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण, शिक्षा क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय का कायाकल्प हो या फिर डिग्री कॉलेज, आईटीआई का निर्माण कार्य, कानून व्यवस्था में सुधार, भूमाफियाओं और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अभियान लोग बदलाव महसूस कर रहे है और लोनी से पलायन कर चुके लोग पुनः वापिस लोनी लौटे है। आज चहुंओर लोनी के विकास की चर्चा है और लोनी का नगर निगम बनना लोनी के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा निगम बनने से लोनी का होगा कायाकल्प, जल्द आदर्श विधानसभा होगी लोनी।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जनता द्वारा दिए गए सम्मान का आभार जताते हुए कहा कि आप लोगों के स्नेहरूपी आशीर्वाद से मैं अभिभूत हूं और यह आपके आशीर्वाद की ही ताकत है कि हम लोनी के विकास के लिए हर स्तर पर मजबूती से आवाज उठाते है। पूर्व के विकास विरोधी जनप्रतिनिधियों द्वारा लोनी को अपराध का गढ़ बनाया गया और विकास के मामलें में लोनी में मूलभूत सुविधा तक विकसित नहीं की गई लेकिन माननीय योगी आदित्यनाथ जी की सरकार बनने के बाद लोनी में विकास का पहिया घूमा है और आज सभी क्षेत्र में लोग पिछले 3 साल में आए बदलाव को महसूस कर रहे है। हम लोनी को स्वच्छ, सुंदर और विकसित विधानसभा बनाने के लिए संकल्पित है। लोनी की घनी आबादी के साथ बढ़ती समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हमने विधानसभा के पहले सत्र में ही लोनी को नगर निगम बनाने की आवाज उठाई थी। माननीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह जी और आदरणीय जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल जी द्वारा भी इस दिशा में भरपूर प्रयास किया गया जिसका नतीजा है कि माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी और नगर विकास मंत्री माननीय आशुतोष टंडन जी द्वारा इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई है और सर्वे का कार्य शुरू हो चुका है। लोनी विधानसभा के नगर निगम बनने के बाद क्षेत्र के विकास का बजट तो बढ़ेगी ही साथ ही साथ स्वच्छता और सफाई के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों की भी संख्या बढ़ेगी जो वर्तमान में अपर्याप्त है। हमने वादा किया था कि हम लोनी को आदर्श विधानसभा बनाएंगे उस दिशा में लोनी का नगर निगम बनना एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह लोनी की जनता की तपस्या और उनके द्वारा मुझे दिए गए आशीर्वाद की जीत है कि लोनी नगर निगम बनने की तरफ अग्रसित हुआ है।