Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

2,068

सर्वजन समता पार्टी का ऐलान एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी को देंगे पूर्ण समर्थन

सर्वजन समता पार्टी का ऐलान एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी को देंगे पूर्ण समर्थन

यह भी पढ़े:-किसान आंदोलनः दिल्ली के लिए रवाना हुए भाकियू कार्यकर्ता, राकेश टिकैत बोले- इस बार वार्ता नहीं

गाज़ियाबाद - सर्वजन समता पार्टी ने आगामी एक दिसंबर को होने वाले एमएलसी चुनाव को लेकर अपना निर्णय सार्वजनिक कर दिया है इसके लिए पार्टी ने अपना समर्थन पत्र जारी किया है जिसमे साफ तौर पर कहा गया है कि सर्वजन समता पार्टी स्नातक चुनाव में समाजवादी पार्टी का पूर्ण समर्थन करेगी पत्र में इस समर्थन का   मुख्य कारण दोनों पार्टियों में समान विचार धारा होना बताया गया है तथा दूसरा कारण एक मत से पूंजी वाद को हरा कर गरीब शोषित वर्ग का अधिकार उन्हें दिलाना है ।

सर्वजन समता पार्टी वर्षों से राजनैतिक मैदान में विरोधी पार्टियों से दो-दो हाथ कर रही है लेकिन इस बार राजनीति के साथ-साथ कूटनीति का भी सहारा लिया जा रहा है मौजूद हालातो को देखते हुए पार्टी का ये फैसला उसके हक़ में हो सकता है।

यह भी पढ़े:-बैरिकेड तोड़कर दिल्ली में घुसे किसान लौटकर यूपी गेट पर डाला ड़ेरा

पार्टी के इस फैसले का सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं व हृदय से स्वागत किया है तथा उम्मीद जताई है कि आने वाले चुनावों में सर्वजन समता पार्टी एक नए सवेरे के रूप में उभर कर सामने आएगी तथा जनता को एक बेहतर विकल्प मिलेगा जो जनता की समस्याओं को समझ कर उसका निराकरण करने में सक्षम होगा  

यद्द्पि परिणाम जो भी हो लेकिन ठंड के इस मौसम में भी पार्टी का जोश कम नही हुआ है बल्कि पार्टी उसी उत्साह का प्रदर्शन करते हुए चुनाव मैदान में उतर रही है।

close