सत्यपाल प्रधान ने निठौरा क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर किया उद्घाटन
भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष सत्यपाल प्रधान ने निठौरा क्रिकेट क्लब के सौजन्य से कराए जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ फीता काटकर किया
क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन मनोज उर्फ बंदे अनिल उर्फ अन्ना विजेंद्र उर्फ सचिन द्वारा किया गया
लोनी के चिरोड़ी गांव में स्वर्गीय प्रधान त्रिलोकचंद क्रिकेट स्टेडियम में हफ्तों तक चलने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में दर्जनों टीमों ने भाग लिया
आज से शुरू हुए स्वर्गीय श्री जग्गू पहलवान जी की याद में तृतीय विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन उद्घाटन मैच चिरोड़ी एवं निठौरा के बीच बड़ा मुकाबला हुआ
जिसमें चिरोड़ी की टीम के कैप्टन भारत उर्फ गोल्डी ने ट्रांस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया
पहले खेलते हुए 20 ओवरों में धुआंधार 234 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया
चिरोड़ी टीम के कैप्टन भारत गोल्डी ने 41 गेंदों पर धुआंधार 80 रन बनाए
जिसका पीछा करने उतरी निठौरा की टीम ने अच्छी शुरुआत करते हुए ओपनर अविलाष निठौरा ने धुआंधार 47 गेंदों पर छह छक्के 15 चौकों के साथ 104 रन के बावजूद 20 ओवरों में 4 विकेट पर 184 रन ही बना पाई
चिरोड़ी जावेद 31 गेंदों पर 45 रन चार विकेट के साथ मैन ऑफ द मैच रहे
इस मौके पर सत्यपाल प्रधान ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि गांव से ही निकलकर खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपने गांव व देश का नाम रोशन करते हैं
मुख्य रूप से राजा प्रधान अनुराग चौधरी भाजपा नेता वीरेंद्र बसंत पवन कप्तान गौरव जितेंद्र योगेश दीपक हरिंदर रवि सुनील सचिन संजय विनीत राहुल उपकप्तान रोबिन रॉकी आदि सैकड़ों क्षेत्रवासी एवं दर्जनों टीमों के खिलाड़ी उपस्थित रहे