Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

सत्यपाल प्रधान ने निठौरा क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर किया उद्घाटन

सत्यपाल प्रधान ने निठौरा क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर किया उद्घाटन


भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष सत्यपाल प्रधान ने निठौरा क्रिकेट क्लब के सौजन्य से कराए जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ फीता काटकर किया


क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन मनोज उर्फ बंदे अनिल उर्फ अन्ना विजेंद्र उर्फ सचिन द्वारा किया गया


लोनी के चिरोड़ी गांव में स्वर्गीय प्रधान त्रिलोकचंद क्रिकेट स्टेडियम में हफ्तों तक चलने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में   दर्जनों टीमों ने भाग लिया 

सत्यपाल प्रधान ने निठौरा क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर किया उद्घाटन


आज से शुरू हुए स्वर्गीय श्री जग्गू पहलवान जी की याद में तृतीय विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन उद्घाटन मैच चिरोड़ी एवं निठौरा के बीच बड़ा मुकाबला हुआ


जिसमें चिरोड़ी की टीम के कैप्टन भारत उर्फ गोल्डी ने ट्रांस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने  का निर्णय लिया  

पहले खेलते हुए 20 ओवरों में  धुआंधार 234  रन का विशाल स्कोर खड़ा किया 

चिरोड़ी टीम के कैप्टन भारत गोल्डी ने  41 गेंदों पर धुआंधार 80 रन बनाए 



 जिसका पीछा करने उतरी निठौरा की टीम ने अच्छी शुरुआत करते हुए ओपनर अविलाष निठौरा ने धुआंधार 47 गेंदों पर छह छक्के 15 चौकों के साथ 104 रन के बावजूद 20 ओवरों में  4 विकेट पर 184 रन ही बना पाई 


चिरोड़ी  जावेद  31 गेंदों पर 45 रन चार विकेट के साथ मैन ऑफ द मैच रहे


 इस मौके पर सत्यपाल प्रधान ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि गांव से ही निकलकर खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपने गांव व देश का नाम रोशन करते हैं


 मुख्य रूप से राजा प्रधान अनुराग चौधरी भाजपा नेता वीरेंद्र बसंत पवन कप्तान गौरव जितेंद्र योगेश दीपक हरिंदर रवि सुनील सचिन संजय विनीत  राहुल उपकप्तान रोबिन रॉकी आदि सैकड़ों क्षेत्रवासी एवं दर्जनों टीमों के खिलाड़ी उपस्थित रहे

close