Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया निठोरा क्रिकेट लीग और रिस्तल वॉलीबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया निठोरा क्रिकेट लीग और रिस्तल वॉलीबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन।


विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया निठोरा क्रिकेट लीग और रिस्तल वॉलीबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन, कहा युवा सम्पूर्ण व्यक्तित्व के विकास के लिए करें खेल और पढ़ाई का रुख

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया निठोरा क्रिकेट लीग और रिस्तल वॉलीबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन।


सोमवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और जिला पंचायत अध्यक्ष पति पवन मावी ने प्रधान त्रिलोकचंद क्रिकेट स्टेडियम में निठोरा क्रिकेट लीग और रिस्तल औरंगाबाद में वॉलीबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जिला पंचायत अध्यक्ष पति पवन मावी की गेंद पर कई शानदार शॉट लगाएं और बॉलीबाल में हाथ आजमाते पॉइंट भी एकत्र किए।


अवसाद की जगह खेल और पढ़ाई का रुख करें युवा-नंदकिशोर गुर्जर


विधायक ने गांव- देहात के बच्चों को भविष्य के क्रिकेटर और वॉलीबाल के खिलाड़ी के तौर पर तैयार करने के लिए आयोजकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि युवाओं को खेल को स्वस्थ्य जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए क्योंकि स्वस्थ्य शरीर में एक स्वस्थ्य मस्तिष्क का वास होता है। क्षेत्र में सभी खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रदेश एवं केंद्र सरकार खेलो इंडिया आदि कार्यक्रमों के तहत हरसंभव कोशिश कर रही है। इस क्रम में गांव भनेड़ा में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मल्टीपर्पस खेल मैदान बनने जा रहा है। प्रस्ताव पास हो चुका है जल्द धन भी आवंटित हो जाएगा जिससे क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण आदि के लिए क्षेत्र से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।


वहीं विधायक ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि आज अवसाद के कारण कई प्रतिभावान युवाओं द्वारा आत्महत्या करने जैसा महापाप किया जा रहा है। आत्महत्या को सनातन धर्म में पाप माना गया है और हमारे पूर्वज और वंसज हमेशा से बहादुर और हर विपरीत परिस्थितियों से लड़ने वाले रहे है इसलिए ऐसे कृत्य से बचना चाहिए। युवाओं को अवसाद आदि से निकलने में भी खेल एक माध्यम हो सकता है। खेल और शिक्षा को जीवन में शामिल करने से एक आदर्श व्यक्तित्व का निर्माण होता है।

close