Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

समय परिवर्तनशील है, आशा है एक दिन अवश्य परिवर्तित होगा : सुशील श्रीवास्तव

समय परिवर्तनशील है, आशा है एक दिन अवश्य परिवर्तित होगा : सुशील श्रीवास्तव


आज प्रवासी विकास मंच की मुख्य बैठक का आयोजन वार्ड नं.1 अंजलि विहार में किया गया, बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित संगठन के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव का कॉलोनी वासियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया, साथ ही संगठन के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव ने वार्ड की टीम का गठन करते हुए कहा आज जिस तरह प्रवासी विकास मंच लोनी में मजबूती से टीम के साथ प्रवासियों को एकजुट करके संगठित करने का जो कार्य कर रहा है, उसके लिए प्रवासी विकास मंच के समस्त कार्यकर्ता बंधुओं का इसमें उचित योगदान है। 

यह भी पढ़े:-प्रवासी विकास मंच भारत बंद का विरोध करता है : सुशील श्रीवास्तव

समय परिवर्तनशील है, आशा है एक दिन अवश्य परिवर्तित होगा : सुशील श्रीवास्तव


आज प्रवासी विकास मंच एक ही उद्देश्य के साथ धरातल पर कार्य कर रहा है कि हमें बाहर से आए हुए समस्त प्रवासियों को एकजुट करके उन्हें स्वयं मजबूत करने का कार्य करना है और इसी दिशा में आप और हम मिलकर संगठन को मजबूत करेंगे साथ ही कॉलोनी वासियों ने भी संगठन से जुड़कर संगठित होने का संकल्प लिया, और वार्ड नं-1 अंजलि विहार से कमठ, जुझारू, युवा जोश अंकित गुप्ता को वार्ड अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया।  

समय परिवर्तनशील है, आशा है एक दिन अवश्य परिवर्तित होगा : सुशील श्रीवास्तव


अंकित गुप्ता ने संगठन के अध्यक्ष का आभार जताते हुए कहा, मैं सच्ची निष्ठा एवं लगन से अनुशासित होकर संगठन को मजबूती से आगे ले जाने का कार्य करूंगा। इस मौके पर उपस्थित संगठन के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव वार्ड नं. 20 के वार्ड अध्यक्ष राकेश कुमार, सुनील गुप्ता, मोहित, जय कृष्ण, अरुण पाल, सुशील कुमार,  पवन कुमार, महेन्द्र, लक्ष्मण, दिनेश कुमार, आदि उपस्थित रहे।

close