राशिद मालिक के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी ने लोनी और साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में काले कृषि बिल के विरोध में जागरूकता हेतु की पदयात्रा।
आज दिनांक 10 दिसंबर 2020 केंद्र सरकार के तीन काले कानून कृषि बिल के विरोध में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय #श्री_अखिलेश_यादव जी के आवाहन पर जनपद गाजियाबाद में चल रही #किसान_यात्रा के क्रम में आज # साहिबाबाद और लोनी विधानसभा क्षेत्र मे जिला अध्यक्ष हाजी राशिद मलिक के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं, किसानों, नौजवानों ने ग्राम करहेडा, मेवला भट्टी, फरुखनगर मे पदयात्रा की। किसानों को जागरूक किया।