Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

राशिद मालिक के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी ने लोनी और साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में काले कृषि बिल के विरोध में जागरूकता हेतु की पदयात्रा।

राशिद मालिक के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी ने लोनी और साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में काले कृषि बिल के विरोध में जागरूकता हेतु की पदयात्रा।


आज दिनांक 10 दिसंबर 2020 केंद्र सरकार के तीन काले कानून कृषि बिल के विरोध में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय #श्री_अखिलेश_यादव जी के आवाहन पर जनपद गाजियाबाद में चल रही #किसान_यात्रा के क्रम में आज # साहिबाबाद और लोनी विधानसभा क्षेत्र मे जिला अध्यक्ष हाजी राशिद मलिक के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं, किसानों, नौजवानों ने ग्राम करहेडा, मेवला भट्टी, फरुखनगर मे पदयात्रा की। किसानों को जागरूक किया। 

राशिद मालिक के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी ने लोनी और साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में काले कृषि बिल के विरोध में जागरूकता हेतु की पदयात्रा।


पदयात्रा में शामिल रहे वीरेंद्र यादव जी जिला महासचिव,  मनमोहन झा गामा, जिला उपाध्यक्ष जब्बार मलिक, जिला सचिव मोनू चौहान, जिला सचिव अजय कुमार, सुरेंद्र यादव, गुड्डू यादव, रविंदर यादव, भीम सिंह, आशू निर्माण, सनी चौहान, मोहित चौहान, अजय कुमार, नवीन चौहान, अमित चौधरी, सुनील चौधरी, इशांत, आदि लोग उपस्थित रहे।

close