Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

प्रवासी विकास मंच भारत बंद का विरोध करता है : सुशील श्रीवास्तव


कल प्रवासी विकास मंच की टीम ने विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा भारत बंद का विरोध करते हुए ऐलान किया की भारत खुला रहेगा और सभी से अपील करी भारत खोले रखने के लिए, उसका समर्थन प्रवसी विकास मंच ने करते हुए समर्थन पत्र लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को दिया।

प्रवासी विकास मंच भारत बंद का विरोध करता है : सुशील श्रीवास्तव


इस मौके पर प्रवासी विकास मंच के लोनी नगर उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने कहा, जहां एक तरफ भारत बंद कर कुछ राष्ट्र विरोधियों द्वारा देश को तोड़ने की बड़ी साजिश रची जा रही है, क्योंकि यह वही राष्ट्रद्रोही है जिन्होंने शाहीन बाग और CAA के आंदोलन मैं अपनी बड़ी भूमिका निभाई और आज खालिस्तान समर्थक और राष्ट्रविरोधी राजनीतिक पार्टियों के साथ मिलकर देश को पुनः खंडित करने के लिए किसान आंदोलन की आड़ में राष्ट्र को तोड़ने की जो कोशिश कर रहे हैं भारत बंद को लेकर उसका प्रवासी विकास मंच विरोध करता हैं, क्योंकि भारत बंद होने से दूरदराज से आए हुए प्रवासियों के रोजी रोजगार पर नुकसान पहुंचा है।

प्रवासी विकास मंच भारत बंद का विरोध करता है : सुशील श्रीवास्तव


लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने प्रवासियों के हित चिंतक बन कर प्रवासियों के हित में मजबूत कदम उठाते हुए भारत को खोले रखने के लिए अपील करी है एवं भारत बंद का कड़ा विरोध किया, उसके लिए आज प्रवासी विकास मंच विधायक नंदकिशोर गुर्जर जी का समर्थन करता है, इस मौके पर प्रवासी विकास मंच की समस्त टीम एवं समस्त वार्ड अध्यक्ष अपनी-अपनी टीम के साथ मौके पर उपस्थित रहे।

close