रवि भाटी ने अनाथालय के बच्चो को फल, कम्बल और शॉल वितरण कर बनाया अपना जन्मदिन।
आज दिनांक 30 दिसम्बर 2020 को भाजपा नेता श्री रवि भाटी (सदस्य, दूरसंचार सलाहकार समिति, भारत सरकार) के जन्मदिन के अवसर रामनगर, साहिबाबाद गाजियाबाद अनाथालय मे जाकर बच्चो को कम्बल, शाल, फल वितरण किये।
यह भी पढ़े:-फ़ोन बेचने के लिए होर्डिंग पर लगा दी मोदी-योगी की फ़ोटो फँस गया UP मनिस्टर का भाई
इस अवसर पर रवि भाटी ने सभी कार्यकर्ताओं को आभार व्यक्त किया एवं कहा की प्रारम्भ से ही मुझे अपना जन्मदिन बच्चों के साथ मनाने मे आंनद आता है। जो खुशी, उत्साह इन बच्चों के साथ रहकर मिलता है, उसका वर्णन शब्दों मे नहीं किया जा सकता। एक बार पुनः आप सबके स्नेह एवं प्रेम के लिए धन्यवाद एवं आभार।
इस मोके पर पार्षद सरदार सिंह भाटी, कालीचरण पहलवान, दीपक ठाकुर, कैलाश यादव,शिवम् चौधरी, सोमनाथ चौहान, मुन्ना सिंह, मोहित, सुदीप शर्मा, साहिल ठाकुर,राहुल, स्वास्तिक भाटी, आदि सभी कार्यकर्ताओ ने कम्बल वितरण करके जन्मदिन मनाया एवम शुभकामनायें बधाई दी।

