Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

पढ़ेगा इण्डिया तभी तो आगे बढ़ेगा इण्डिया का नारा सच करते ख़िदमत के सच्चे सिपाही।

पढ़ेगा इण्डिया तभी तो आगे बढ़ेगा इण्डिया का नारा सच करते ख़िदमत के सच्चे सिपाही।


आज दिनांक 06.12.20 EWS की मीटिंग लोनी के वार्ड नम्बर 20 में रखी गई। जिसमे Economically Weaker Section (EWS) RTEact2009 के माध्यम से पिछली साल की तरह ही पूरी लोनी में फॉर्म इकठ्ठे किए जाएंगे। जिससे गरीबो के बच्चों का भी मुस्तक़बिल सवार जा सके।


आप सभी अभिभावको निवेदन है कि जल्द से जल्द आपने दस्तावेज तैयार कर के ख़िदमत ए आवाम के कार्यालय पर जमा करने की कोशिश करें।


ये शिक्षा ही एक ऐसी चीज है जिससे किस्मत को बदला जा सकता है।



close