Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

निःस्वार्थ समाज सेवक आर पी पांडेय व अमित भारद्वाज द्वारा कोरोना बचाव हेतु किया गया मास्क वितरण।

निःस्वार्थ समाज सेवक आर पी पांडेय व अमित भारद्वाज द्वारा कोरोना बचाव हेतु किया गया मास्क वितरण

निःस्वार्थ समाज सेवक आर पी पांडेय व अमित भारद्वाज द्वारा कोरोना बचाव हेतु किया गया मास्क वितरण


दिल्ली सरकार माननीय अरविंद केजरीवाल जी के आह्वान पर डॉक्टर सचिन शर्मा ( संचालक गोपाल हॉस्पिटल) लोनी लोनी विधानसभा अध्यक्ष अजय कांत दीक्षित जी के आदेशानुसार लोनी के सभी वार्डों में कोरोना से बचाव हेतु मास्क वितरित करने का अभियान शुरू किया गया है। जिसकी जिम्मेदारी  लोनी विधानसभा उपाध्यक्ष   पंडित अमित भारद्वाज जी को दी गई है। मास्क उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी नि:स्वार्थ समाज सेवक: व आम आदमी पार्टी लोनी विधानसभा कार्यकारिणी सदस्य- आर पी पान्डेय( नाम ही काफी है) को दी गई है। 24 नवंबर से मास्क वितरित करने का अभियान शुरू किया गया। पंडित अमित भारद्वाज ने आज 6 दिसंबर दिन रविवार को भी इलाइचीपुर, वसंत विहार, राम पार्क और कासिम बिहार कॉलोनियों में मास्क  वितरण किया। समयानुसार यह लगातार चलाया जा रहा है।

close