Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन और गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी पर जारी हो गया डाक टिकट। 


अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन और गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी पर जारी हो गया डाक टिकट। जानिए स्कीम जिससे कोई भी अपना स्टाम्प छपवा सकता है।

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन और गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी पर जारी हो गया डाक टिकट
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन और गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी पर जारी हो गया डाक टिकट



महापुरुषों के नाम पर तो डाक टिकट आपने खूब देखे होंगे, लेकिन क्या कभी सोचा है कि किसी गैंगस्टर और अंडरवर्ल्ड डॉन पर भी डाक विभाग पोस्टल स्टांप जारी कर सकता है? ऐसा वाकई में हुआ है। कानपुर में, यहां के प्रधान डाकघर से गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी और डॉन छोटा राजन के नाम पर डाक टिकट जारी किए गए हैं। इस घटना के बारे में तो आपको बताएंगे ही, साथ ही ये भी बताएंगे कि क्या आप भी किसी के नाम पर डाक टिकट जारी करवा सकते हैं।

क्या है पूरा मामला?


कानपुर के प्रधान डाकघर गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी और डॉन छोटा राजन के नाम पर 5-5 रुपये वाले डाक टिकट जारी किए गए हैं। 12 स्टांप छोटा राजन के नाम पर और 12 मुन्ना बजरंगी के नाम पर जारी हुए हैं। ये खबर छपने के बाद डाक विभाग सवालों के घेरे में आ गया

कानपुर के प्रधान डाकघर के पोस्ट मास्टर जनरल विनोद कुमार वर्मा ने आजतक से बात करते हुए बताया कि माई स्टाम्प योजना के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति 300 रुपये और पहचान पत्र जैसे ज़रूरी कागज़ात देकर अपनी तस्वीर वाले डाक टिकट बनवा सकता है, लेकिन इसके लिए उस व्यक्ति को खुद पोस्ट ऑफिस में आकर अपने डॉक्यूमेंट्स जमा करने होते हैं। इसके बाद वेबकैम के जरिए उस आदमी की तस्वीर ली जाती है। प्रक्रिया पूरी करने बाद डाक टिकट जारी किया जाता है।
मुन्ना बजरंगी और छोटा राजन के डाक टिकट जारी होने के बारे में पोस्ट मास्टर जनरल विनोद ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि मीडिया से जुड़े किसी व्यक्ति ने मुन्ना बजरंगी (प्रेम प्रकाश) और छोटा राजन (राजेन्द्र एस) के नाम से फॉर्म भरा था। उसने तस्वीर इन दोनों की दीं, लेकिन पहचान पत्र अपना दिया। डाककर्मी ने पूछा तो उसने इनको अपना परिचित बताया। इससे डाक कर्मी संतुष्ट हो गया और बिना छानबीन किए ही डाक टिकट छाप दिए। अब इस मामले को लेकर जांच बिठा दी गई है।

क्या है ये My Stamp स्कीम


इस योजना के तहत कोई व्यक्ति भी डाक टिकट पर अपनी तस्वीर छपवा सकता है. इस योजना का नाम है माई स्टाम्प। इसे पहली बार 2011 में आयोजित विश्‍व फिलैटली एग्जीबिशन के दौरान पेश किया गया था।

अपनी तस्वीर वाला डाक टिकट छपवाने के लिए आपको अपने शहर के पोस्ट ऑफिस से संपर्क करना होता है। इस योजना के तहत ये स्टांप सिर्फ जिंदा लोगों के डाक टिकट छापे जाते हैं. इसके लिए 300 रुपये जमा कराकर अपनी तस्वीरों वाले 12 डाक टिकट जारी करवाए जा सकते हैं। ये डाक टिकट बाकी स्टांप की तरह ही मान्य होते हैं। आप इनके जरिए देश के किसी कोने में डाक भेज सकते हैं। इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी आप यहां क्लिक करे सकते हैं।

इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर माई स्टाम्प योजना को लेकर साफ़ लिखा गया है कि कोई अवैध, अपमानजनक, अनैतिक, बेईमान, भ्रामक, असंगत मकसद से डाक टिकट जारी नहीं किए जा सकेंगे। धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक नैतिक मूल्यों को नष्ट करने वाले और किसी तीसरे पक्ष, देश और इंडिया पोस्ट के विरुद्ध भी कोई तस्वीर वाला स्टांप जारी नहीं हो सकेगा।
close