पुरानी रंजिश के चलते गई युवक की जान
![]() |
| मृतक अजय की फ़ाइल फ़ोटो |
गाजियाबाद लोनी में बदमाशों के दिन पर दिन हौसले बुलंद है। आज लोनी थाना क्षेत्र में जहा दिन दहाड़े एक युवक को आटो से उतार कर रॉड और सरियो से मारकर लहूलुहान कर दिया, जिसके बाद वो सड़क पर गिर गया और हमलावर मौके से फरार हो गए।
![]() |
| घायल अवस्था मे पड़ा युवक |
घटना लोनी थाना इलाके की है जहा डीएलएफ अंकुर विहार रोड पर एक व्यक्ति पर दो अज्ञात व्यक्तियों ने रॉड से बुरी तरह हमला कर दिया
यह भी पढ़े:-अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन और गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी पर जारी हो गया डाक टिकट
मृतक के परिजनों को पूर्व में था हत्या का आभास:-
9 अप्रैल 2020 को भी गोविंद पुत्र मुन्नालाल और करण के नाम के व्यक्ति जबरन मंदिर का बोर्ड उखाड़ने एवम फूल की दुकान लगाने के लिए पीड़ित के परिवार को जान से मार देने की धमकी दे चुके थे, जिसकी लिखित सूचना चौकी डीएलएफ में मृतक के बड़े भाई संजय कुमार सिद्धार्थ ने दी थी और उसके 3 माह बाद पुनः दुकान लगाने के सम्बंध में हुए झगड़े की शिकायत 09 जुलाई 2020 को चौकी इंचार्ज डीएलएफ को सौपी थी, यदि उसी समय चौकी इंचार्ज इस पर कार्यवाही करते तो शायद आज यह हादसा न होता।
जानकारी के अनुसार आज करीब 11 बजे प्रातः ऑटो में जा रहे अजय को से दो अज्ञात व्यक्तियो ने ऑटो से बाहर निकालकर रॉड से हमला कर दिया। हमले में अजय बुरी तरह घायल हो गया। घायल व्यक्ति को खून से लहूलुहान रोड पर ही छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को तुरंत दिल्ली के सरकारी अस्पताल उपचार के लिए भेजा, जहाँ उसकी उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। बाकी मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है।
वहीं पुलिस का कहना है कि गोविंद नाम के व्यक्ति ने अपने साथी के साथ मिलकर अजय पर हमला किया जिससे उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई ।
बाइट :- अतुल कुमार सोनकर ( सी ओ )
ग़ाज़ियाबाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, मैनुअल इंटेलिजेंस, एवं संकलित साक्ष्य के आधार पर घटना कारित करने वाले मुख्य अभियुक्त गोविंद पुत्र मुन्ना लाल निवासी सोनिया विहार दिल्ली को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।





