Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

युवा समाज सेवक ललित त्यागी ने किया भारत बंद का विरोध

युवा समाज सेवक ललित त्यागी ने किया भारत बंद का विरोध


गाजियाबाद के गुलधर गाँव निवासी युवा समाज सेवक ललित त्यागी ने किसानों के द्वारा भारत बंद का विरोध किया उनहोंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी अपनी बातों को रखने की आज़ादी है लेकिन कुछ राजनीतिक दल व देश विरोधी तत्व देश में अराजकता एवं भूखमरी लाना चाहते है ऐसे समय में पूरा देश कारोना महामारी से लड़ रहा है लेकिन विपक्ष एवं टुकड़े टुकड़े गैंग देश को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं हमें अपने देश को इन सब से बचाने के लिए सभी देशवासियों को जागरूक करना पडेगा तभी हमारे देश ने सब चीजों से ऊपर उठकर विकास की राह पर नये नये आयाम लिखेगा इस मौके पर मागदर्शक बरहमपाल सिंह, शुभ त्यागी आदि सममानित सदस्य उपस्थित रहें।

close