Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

समाजवादी पार्टी के महासचिव  एडवोकेट वीरेंद्र यादव को परिवार सहित घर में किया नजरबंद।

समाजवादी पार्टी के  महासचिव  एडवोकेट  वीरेंद्र यादव  को परिवार सहित  घर में किया नजरबंद


किसानों द्वारा 3 कानूनों को रद्द करने के लिए आज बंद का समर्थन में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामदुलार जी यादव एवं सपा के जिला महासचिव एडवोकेट बिरेंदर सिंह यादव ना पहुंच पाए इसलिए साहिबाबाद पुलिस ने उन्हें उनके राजेंद्र नगर स्थित आवास पर ही नजरबंद कर दिया।

समाजवादी पार्टी के  महासचिव  एडवोकेट  वीरेंद्र यादव  को परिवार सहित  घर में किया नजरबंद


इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव एडवोकेट वीीरेन्द्र यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग किसानों का समर्थन करते हैं और सरकार का तानाशाही रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा समाजवादी पार्टी हमेशा किसानों के साथ रहेगी चाहे हमें उसके लिए कितनी भी कुर्बानी देनी पड़े लोकतंत्र को हम खत्म नहीं होने देंगे और यह हमारा मौलिक अधिकार है कि हम सत्याग्रह के माध्यम से शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करके भारत बंद में अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाएंगे और इस काले कानून को वापस करने के लिए सरकार पर दबाव बनाएंगे और जब तक यह कानून सरकार वापस नहीं लेती तब तक हम किसान के पक्ष में संघर्ष करते रहेंगे।



समाजवादी पार्टी के  महासचिव  एडवोकेट  वीरेंद्र यादव  को परिवार सहित  घर में किया नजरबंद


close