Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

भाकियू अ ने गांव गांव जाकर किसान आंदोलन व 26 जनवरी की अलख जगाई (प्रदेश अध्यक्ष) पं सचिन शर्मा

भा०कि०यू० अंबावता संगठन का विस्तार करते हुए चौधरी रॉबिन गुर्जर को जिला अध्यक्ष हापुड़ मनोनीत किया



आज दिनांक 18 जनवरी 2021 को (प्रदेश अध्यक्ष) पं.सचिन शर्मा द्वारा पुरानी कार्यकारिणी को भंग करते हुए गांव धनावली अटटा में किसान सभा में चौधरी रॉबिन गुर्जर अट्टा जी को जिला अध्यक्ष हापुड मनोनीत किया गया।

भाकियू अ ने गांव गांव जाकर किसान आंदोलन व 26 जनवरी की अलख जगाई (प्रदेश अध्यक्ष) पं सचिन शर्मा


इस अवसर पर आए हुए ग्राम अट्टा धनावाली ग्राम कोटा ग्राम गहोरा ग्राम बागड़पुर ग्राम ओरंगाबाद ग्राम मतनोरा में किसानों को (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा ने सरकार द्वारा लागू 3 किसान कानूनों के विषय में बताया और उन्हें जानकारी दी कि यह कानून किसान कानून नहीं बल्कि केवल व्यापारी कानून बनाए गए हैं इन कानूनों से केवल व्यापारियों का ही हित देखा गया है।

आगे उन्होंने कहा पिछले 54 दिन से जिस तरीके से किसान अपनी खेती बाड़ी छोड़कर दिल्ली बॉर्डर पर भाकियु अ व संयुक्त किसान मोर्चा के साथ अपना आंदोलन कर रहे हैं और भीषण सर्दी बारिश के बीच खुले आसमान के नीचे रात दिन एकजुटता के साथ अपनी मांगों के लिए बैठे हुए हैं फिर भी यह निरंकुश सरकार किसानों की इस दशा पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। पिछले नौ दौर की बातचीत के बावजूद सरकार ने कोई हल नहीं निकाला क्योंकि सरकार नहीं चाहती कि किसानों की मांगों को पूरा किया जाए । 

प्रदेश सचिव मोनू पवार ने कहा सरकार आज केवल व्यापारियों के हाथों की कठपुतली बनी हुई है और वह केवल उन्हीं कानूनों को बना रही है जिन कानूनों से अडानी अंबानी का हित साधा जा सके।


गांव धनावली में आए हुए क्षेत्र के सैकड़ों किसानों के सम्मुख सचिन शर्मा व अन्य किसान नेताओं ने आवाहन किया की आज देश के सभी किसान यदि संगठित होकर अपने आंदोलन में सहयोग देंगे तो यह सरकार अवश्य ही हमारी मांगों को पूरा करेगी कल सुप्रीम कोर्ट ने भी किसान आंदोलनों को सही ठहराते हुए कानूनों पर अंतरिम रोक लगा दी है किंतु सभी किसान संगठन तब तक अपना आंदोलन जारी रखेंगे जब तक तीनों कानूनों को पूरी तरीके से वापस नहीं लिया जाता। किसान सभा में आए हुए सभी किसान भाइयों से आगामी 26 जनवरी को यूपी गेट गाजीपुर बॉर्डर से होने वाली किसान एकता झंडा रोहण यात्रा में पहुंचने का आग्रह किया 


इस मौके पर सभी किसान भाइयों ने अपनी अनेक समस्याओं का को अध्यक्ष जी के सामने रखा कि किस तरीके से सरकार के द्वारा किसानों का शोषण किया जा रहा है। सभी किसान भाइयों ने हापुड़ से सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर आंदोलन में अपना समर्थन देने का वायदा किया।


मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा नीटू गाजियाबाद जिला अध्यक्ष अमित कसाना बुलंदशहर जिला अध्यक्ष बिन्नू आधाना मास्टर राजकुमार गौड़ चौधरी ब्रह्मपाल सिंह संजू आधाना योगेश हसनपुरिया जगवीर सिंह सचिन सिंह मोहित सिंह श्यामवीर सिंह सोहनवीर सिंह ऋषिब सिंह ऋषि श्याम सिंह अनिकेत सिंह।

close