MMH डिग्री कॉलेज में LLB पाठ्यक्रम समाप्त होने पर छात्रों ने किया हंगामा, छात्र लिए गए हिरासत में।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा 3 वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम समाप्त किए जाने पर संयुक्त छात्र संघ संघर्ष समिति ने आज सोमवार को प्रातः 10:00 बजे से एम.एम.एच. कॉलेज परिसर में सरकार और प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया।
MMH कॉलेज, लोगो का कहना है एलएलबी मात्र इसी कॉलेज में है और इस कॉलेज की एलएलबी की फ़ीस इतनी कम है कि कोई भी गरीब शोषित मज़दूर किसान का बच्चा पढ़ कर बेरीस्टर बन सकता था, वो भी इस सरकार को अच्छा नही लगा, इसलिए एम एम एच कॉलेज से एलएलबी ही ख़त्म करा दी, क्यूँकि एम एम एच कॉलेज की वजह से ही जो प्राइवेट दुकान चल रही है। उन प्राइवेट डिग्री कॉलेजों के नाम पर खुली शिक्षा की दुकान कॉलेज में दाख़िले पूरे नही हो पाते है। सरकारी कॉलेज से एल एल बी ख़त्म करना एक षड्यंत्र रच कर सरकार छात्र हित में काम नही कर रही है। सरकार का एमएमएच कॉलेज से एलएलबी विधि की शिक्षा खत्म करना शिक्षा विरोधी है जिससे छात्रों का जीवन अधर में है।