Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

मुरादनगर हादसा: गाजियाबाद की कुशल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर 36 घंटे के भीतर 25 हज़ार इनामी सहित चारों नामजद गिरफ्तार।


Ghaziabad- थाना मुरादनगर क्षेत्र में हुए दुखद हादसे में SSP_GZB की कुशल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर 36 घंटे के भीतर फरार 25000 इनामिया ठेकेदार अजय त्यागी सहित चारों नामजद आरोपियों को किया गिरफ्तार। एसएसपी ने दिए कठोरतम वैधानिक कार्यवाही के निर्देश। 

मुरादनगर हादसा: गाजियाबाद की कुशल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर 36 घंटे के भीतर 25 हज़ार इनामी सहित चारों नामजद गिरफ्तार


वही चौथे फरार आरोपी अजय त्यागी की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर उपरोक्त अजय त्यागी की गिरफ्तारी पर एसएसपी द्वारा ₹25000 का इनाम घोषित किया गया है।

जिस के क्रम में टीमों द्वारा प्रमुख संभावित स्थानों पर दिनभर ताबड़तोड़ दबिश, तलाश सुरागरसी पतारसी आदी के आधार तत्परता से कार्यवाही करते हुए फरार अभियुक्त अजय त्यागी को ट्रेसिंग कर मुज्जफरनगर से गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़े:-मुरादनगर हादसा: पुलिस का बड़ा एक्शन 3 गिरफ्तार, ठेकेदार फरार

गौरतलब है कि एसएसपी व अन्य पुलिस बल द्वारा पूरे दिन की मुश्किल कानून व्यवस्था के हालातों एवं राहत कार्यों के बीच एसएसपी के निर्देशन में उपरोक्त कार्यवाही तीव्र गति से की गई।


एसएसपी द्वारा सभी आरोपियों के विरुद्ध कठोरतम धाराओं में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए ‼️




close