मुरादनगर हादसा: सीएम योगी का बड़ा एलान।
10-10 लाख की आर्थिक सहायता, जिनके पास घर नही उन्हें आवासीय सुविधा मुहैया करने के भी निर्देश दिए।
मुरादनगर हादसा: श्मशान घाट का छत ढह जाने से 24 लोगों की मौत के मामले में यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई की है। सीएम ने घटना के लिए ज़िम्मेदार अभियंता और ठेकेदार पर राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून यानी रासुका लगाने का आदेश दिया है। सीएम ने पूरे नुक़सान की वसूली दोषी इंजीनियर और ठेकेदार से करने के भी निर्देश दिए हैं। ठेकेदार अजय त्यागी को ब्लैक लिस्ट करने का भी आदेश दिया है। इसके बाद वो इस तरह का कोई भी कंस्ट्रक्शन नहीं कर सकेगा।
यह भी पढ़े:-मुरादनगर हादसा: पुलिस का बड़ा एक्शन 3 गिरफ्तार, ठेकेदार फरार
योगी आदित्यनाथ ने इसके अलावा प्रशासनिक स्तर पर भी कार्रवाई की है. ग़ाज़ियाबाद के डीएम और कमिश्नर को नोटिस जारी किया है। पूछा है कि 50 लाख से ऊपर के निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन करने का स्पष्ट निर्देश सितम्बर में ही दे दिया गया था, तो मुरादनगर में कहां चूक हो गयी?
यूपी सरकार की ओर से मृतक परिवारों को दस-दस लाख की आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया गया है। इनमें जिन परिवारों के पास घर नहीं हैं, उन्हें आवासीय सुविधा मुहैया करने के भी निर्देश दिए गए हैं।