Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article


प्लाट के फर्जी दस्तावेज से कब्जा करने वाले चार गिरफ्तार

लोनी कोतवाली क्षेत्र की रामेश्वर पार्क कॉलोनी में प्लॉट के फर्जी कागजात तैयार करने और असली मालिक द्वारा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कोतवाली प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने बताया की न्यू जाफराबाद कालोनी, दिल्ली निवासी अकरम खान का लोनी की रामेश्वर पार्क कॉलोनी में 365 वर्ग गज का प्लॉट है उन्होंने बताया कि हरिओम गुप्ता पुत्र रामलाल गुप्ता निवासी लखीमपुर खीरी, शाहिद पुत्र हाजी हसन निवासी ओखला दिल्ली, मोहम्मद अमान पुत्र शब्बीर अली निवासी अशोक विहार लोनी और इरफान अंसारी पुत्र मुलाजिम निवासी अशोक विहार लोनी ने प्लॉट के फर्जी कागजात तैयार कर उस पर कब्जा का प्रयास किया कब्जे का विरोध करने पर आरोपितों ने अकरम खान को जान से मारने की धमकी दी पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर आरिफ आरोपितों को रामेश्वर पर कॉलोनी स्थित प्लॉट से गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

close