Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article


गाज़ियाबाद की यातायात पुलिस ने कार में हेलमेट न पहनने का चालान

जनपद की यातायात पुलिस का खेल भी निराला है। कार चला रहे व्यक्ति का हेलमेट न लगाने पर 500 रुपये का चालान काट दिया, जबकि चालान पर उनका कार में बैठे हुए फोटो है। पीड़ित को चालान कटने के 10 महीने बाद पता चला, जब चालान घर पहुंचा।


गाज़ियाबाद की यातायात पुलिस ने कार में हेलमेट न पहनने का चालान



जनपद के नंदग्राम निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि वह कार का प्रयोग करते हैं। उनके पास एक चालान पहुंचा जो 10 महीने पुराना है। वह कार में बैठे हुए हैं और जो चालान उनके पास आया है, उसमें हेलमेट न पहनने पर 500 रुपये का चालान काटा हुआ है। 

यह भी पढ़े:-प्लाट के फर्जी दस्तावेज से कब्जा करने वाले चार गिरफ्तार

आगे उन्होंने बताया कि चालान में 19 अप्रैल 2020 की तारीख लिखी है। उन्होंने कहा कि जब कार चला रहे हैं तो हेलमेट कैसे पहन सकते हैं। कार चलाते समय तो हेलमेट पहनने का कोई नियम नहीं है। अगर, ऐसा कोई नियम गाजियाबाद की ट्रैफिक पुलिस ने बनाया है तो वह लोगों को जागरूक करें। इस तरह के चालान कटने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। 


उन्होंने अधिकारियों से मांग की है कि चालान को निरस्त किया जाए। वहीं अधिकारियों का कहना है कि शिकायत मिलने पर मामले को दिखवाया जाएगा और चालान काटने वाले कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

close