![]() |
| प्रतीकात्मक तस्वीर |
लोनी : ग्राम पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है। हालांकि फिलहाल चुनाव कि तारीख तय नही हुई है। सूत्र बताते हैं कि भावी प्रत्याशी वोटरों को रिझाने के लिए शराब का सहारा ले रहे हैं। ग्राम पंचायतों में दिन-प्रतिदिन शराब बांटी जा रही है। आरोप है कि यदि अधिकारियों द्वारा जल्द कार्यवाही नहीं की गई तो प्रत्याशियों द्वारा चुनाव को प्रभावित किया जा सकता है। हालांकि क्षेत्राधिकारी लोनी ने बताया है कि शराब पिलाकर चुनाव प्रभावित करने वालो को चिन्हित किया जा रहा है।
![]() |
| प्रतीकात्मक तस्वीर |
आपको बता दे कि लोनी ब्लाक में 49 गांव की 32 ग्राम पंचायतें हैं। कोरोना के कारण पंचायत चुनाव निरधारित समय पर नहीं हो सके थे। चुनाव में देरी होने पर मामला न्यायालय तक पहुंच गया था। जिसपर न्यायालय ने अप्रैल माह तक पंचायत चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं। हालांकि प्रदेश सरकार ने अभी चुनाव की तारीख तय नहीं की है। लेकिन न्यायालय के आदेशों के बाद भावी प्रत्याशियों की बांछें खिल गई हैं। लोनी ब्लाक में करीब सवा सौ से अधिक प्रत्याशी पंचायत चुनाव में किसमत आजमाने को तैयार हैं।
यह भी पढ़े:-इंस्पेक्टर लक्ष्मी चौहान समेत 7 लोगो पर मुकदमा दर्ज
वोटरों रिझाने में लगे प्रत्याशी:
न्यायालय के आदेशों के बाद भावी प्रत्याशी वोटरों को अलग-अलग प्रकार के प्रलोभन देकर रिझाने में लगे हैं। भावी प्रत्याशियों द्वारा कहीं गालियों में खडंजा लगवाने तो चुनाव जीतने पर गांव का भरपूर विकास कराने के दावे किए जा रहे हैं। वहीं कुछ प्रत्याशी वोटरों को रिझाने के लिए शराब का इस्तेमाल कर रहे हैं।
दिन ढलते ही बट रही शराब:
नाम न लिखने की शर्त पर एक ग्राम पंचायत में रहने वाले युवक ने बताया कि शाम छह बजे के बाद कुछ लोग गांव में पैदल इधर से उधर घूमते हैं। घूमने के दौरान वह लोगाें को शराब बांट कर चले जाते हैं। शाम होते ही अधिकांश लोग नशे में देखने को मिलते हैं।
अतुल कुमार सोनकर क्षेत्राधिकारी लोनी ने बताया कि चुनाव प्रभावित करने के लिए भावी प्रत्याशियों द्वारा शराब बांटने का मामला संज्ञान में आया है। सभी चौकी प्रभारियों को अवैध रूप से रखी शराब जब्त करने के निर्देश दिए जाएगे। जिससे कोई प्रत्याशी शराब बांट कर चुनाव प्रभावित न कर सके।
यह खबर सूत्रों के हवाले से है।

