Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article


मुठभेड़ के बाद गौतस्कर गिरफ्तार, 1 फरार

जनपद के मसूरी थाना क्षेत्र में नाहल गांव के पास रविवार सुबह मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक गो तस्कर को गिरफ्तार किया, जबकि एक आरोपित मौके से फरार हो गया। 


मुठभेड़ के बाद गौतस्कर गिरफ्तार, 1 फरार
यह भी पढ़े:-2 राशन की दुकान एवम 339 राशन कार्ड निरस्त

SSP गाजियाबाद कलानिधि नैथानी ने बताया कि क्षेत्र में गोवंश के अवशेष मिलने पर एसपी ग्रामीण ईरज राजा व एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस टीमें गौ तस्करों की तलाश में लगी हुई थी। रविवार तड़के नाहल गांव के पास गो तस्करों के आने की सूचना मिली। पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गो तस्करों की घेराबंदी की। खुद को घिरता देख गौ तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की। इसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग की।



देखे वीडियो 👆

पुलिस की गोली लगने से एक गो तस्कर शानू निवासी डासना घायल होकर बाइक से नीचे गिर गया, जबकि दूसरा गो तस्कर बाइक लेकर फरार हो गया। गोली शानू के पैर में लगी है। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपित के कब्जे से तमंचा, बड़ा चाकू व रस्सी बरामद हुई है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मसूरी थाना क्षेत्र के औद्योगिक इलाके व कविनगर थाना क्षेत्र में गोवंश के अवशेष मिले थे। सूचना पर आसपास के लोगों ने काफी हंगामा किया था। शनिवार को मसूरी क्षेत्र में उसी स्थान पर फिर से गोवंश के अवशेष मिलने पर हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने विरोध दर्ज कराया था। इसके चलते शनिवार रात काफी तनाव की स्थिति बन गई थी। सूचना पर एसपी ग्रामीण ईरज राजा ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया था


SSP गाजियाबाद ने बताया कि गौ तस्कर के अन्य साथियों की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं। जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर, गुंडा एक्ट व रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी। शानू के ख़िलाफ़ पूर्व में गोवध के मुक़दमे दर्ज हैं।



close