Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article


2 राशन की दुकान एवम 339 राशन कार्ड निरस्त

जिला पूर्ति विभाग गाजियाबाद में ऑनलाइन जांच कर एक आधार पर 2 जिले में राशन कार्ड बने होने के कारण 339 राशन कार्ड निरस्त किए गए हैं साथ ही घटतौली में लिप्त दो राशन विक्रेताओ की दुकान के अनुबंध निरस्त कर उनकी जमानत राशि भी जब्त की गई है।  

यह भी पढ़े:-लोनी में पकड़ा गया टाटा के नकली नमक का गोदाम

गाजियाबाद : एक आधार कार्ड का दो जिलों में उपयोग करके बनवाए गए 339 राशन कार्ड निरस्त कर दिए गए हैं। आनलाइन जांच में यह गड़बडी पकड़ी गई है। अलग-अलग जांच रिपोर्ट के आधार पर दस दिन के भीतर 1,085 राशन कार्ड निरस्त किए गए हैं। इनमें 339 डुप्लीकेसी,407 अपात्र और जिले से बाहर चले गए 315 लोगों के राशन कार्ड भी शामिल हैं। 24 लोगों के मृत पाए जाने पर उनके राशन कार्ड निरस्त कर दिए गए हैं। पूर्ति विभाग की जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।


2 राशन की दुकानों के अनुबंध निरस्त


राशन वितरण में धांधली करने और रिकार्ड का रखरखाव न करने पर दो राशन की दुकानों के अनुबंद निरस्त कर दिए गए हैं। इनकी जमानत राशि को जब्त करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं। इनमें साहिबाबाद के राशन डीलर कासिम अहमद और अश्विनी कुमार की दुकान शामिल हैं।


डा. सीमा, जिला पूर्ति अधिकारी गाजियाबाद ने बताया कि एक आधार कार्ड का उपयोग करके दो जगह बनवाए गए राशन कार्ड निरस्तीकरण की कार्रवाई तेज कर दी गई है। ये राशन कार्ड पूर्व में आफ लाइन सिस्टम के तहत बनवाए गए थे। आन लाइन में जांच में इनको पकड़ा गया है। पहले चरण में 339 कार्ड निरस्त किए गए हैं। दस दिन में 1,085 कार्ड निरस्त किए गए हैं। दो राशन डीलरों के अनुबंध निरस्त किए गए हैं। जांच जारी है।





close