Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article


गांव के युवा कुश्ती खेल कर है तैयार करेंगे देश का नाम रोशन धर्मेंद्र प्रधान

फारुखनगर असलतपुर गांव में रविवार को अंबेडकर पार्क में प्रथम एक दिवसीय कबड्डी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में आसपास के जिलों से 11 टीमो ने भाग लिया। मुख्य अतिथि धर्मेंद्र त्यागी ने विजेता टीमो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।


गांव के युवा कुश्ती खेल कर है तैयार करेंगे देश का नाम रोशन धर्मेंद्र प्रधान
यह भी पढ़े:-लोनी में पकड़ा गया टाटा के नकली नमक का गोदाम

गाजियाबाद के फरुखनगर असालतपुर गांव में एकता हेल्थ क्लब मंच के द्वारा एक दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस कबड्ड़ी टूर्नामेंट में गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली, बागपत, आदि जिलों से 11 टीमों ने भाग लिया।विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में एक ट्रॉफी के साथ ₹3100 नगद इनाम साथ ही द्वितीय आई टीम को एक ट्रॉफी के साथ ₹2100 नगद दिया गया। कुश्ती खेल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि त्यागी महासभा अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी ने मेडल देकर सम्मानित किया।

 

गांव के युवा कुश्ती खेल कर है तैयार करेंगे देश का नाम रोशन धर्मेंद्र प्रधान


मुख्य अतिथि धर्मेंद्र त्यागी ने दीप प्रज्वलित कर tos उछाल कर उद्घाटन करते हुए कहा इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए। उन्होंने आयोजनकर्ता आकाश, रितिक, वासु, शिवांक त्यागी एवं युवा एकता हेल्थ क्लब मंच के सभी पदाधिकारियों को अच्छा कार्य करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से देश के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलने के साथ उन्हें स्टेट लेवल पर खेलने के लिए प्रोत्साहन भी मिलता है।


उन्होंने आगे कहा आज इन युवाओं के द्वारा इस तरह का आयोजन कर युवाओं को नशे की लत से छुड़ाकर खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के दम पर देश जिला और अपने गांव का नाम रोशन करते हैं और हम आशा करते हैं इस तरह का खेल हम सबको करके अच्छे खिलाड़ी तैयार करने चाहिए जो देश के लिए खेलें और देश विदेश में भारत का परचम लहराए तभी तो खेलेगा इंडिया बढ़ेगा इंडिया।

इस मौके पर मुख्य रूप से संजीव त्यागी, भाजपा नेता सुनील त्यागी, युवा मोर्चा भाजपा नेता अमित त्यागी, आदि मौजूद रहे।

close