Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

महिला मित्र ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर करी नितिन की हत्या


साहिबाबाद: आज बृहस्पतिवार सै0 4 वैशाली स्थित एक फ्लैट में एक यवुक की हत्या कर शव को उक्त फ्लैट में ही ताला लगा कर छोडकर भाग जाने के संबंध में थाना कौशाम्बी पर एक सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल क्षेत्राकधकारी नगर III  के कुशल निर्देशन में टीमे बनाकर उक्त घटना के अनावरण हेतू निर्देशित किया गया था। जिस पर थाना कौशाम्बी पुलिस द्वारा साइबर सर्विलांस टीम की मदद से अथक प्रयास करते हुए मतृक की पहचान नितिन चौधरी उर्फ निक्की पत्रु स्व श्री रामप्रकाश निवासी ग्राम सिकंदरपुर थाना टीलामोड गाजियाबाद उम्र करीब 26 वर्ष के रूप में हुई।  परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने महिला समेत तीनों के खिलाफ हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी विनोद को गिरफ्तार किया है। महिला और उसके मंगेतर की तलाश की जा रही है।



 देखिए वीडियो 👆

अपराध कारित करने का कारण - 


इंदिरापुरम सीओ अंशु जैन ने बताया पुलिस द्वारा कडाई से पछुताछ एवं जांच पडताल करने पर प्रकाश में आया है कि मतृक नितिन चौधरी उर्फ निक्की उपरोक्त के एक महिला के साथ प्रेम सम्बंध थे। उक्त महिला के अन्य व्यक्ति विनोद कुमार से भी प्रेम सम्बांध थे। वही एक अन्य व्यक्ति कुलविंदर से भी शादी की बाते चल रही थी चूांकि उक्त महिला के मतृक नितिन चौधरी से करीब 03-04 वर्षो से सम्बंध थे, गिरफ्तार अभियुक्त के कथनानुसार व एकत्रित किये गए साक्ष्यो के अनसुार मतृक नितिन चौधरी, अब उक्त महिला मित्र को ब्लैकमेल कर धन की माांग करने लगा था। जिसके बारे में महिला ने अपने दूसरे मित्र विनोद कुमार व अपने मांगेतर कुलविंदर के साथ मिलकर उक्त मतृक् को रास्ते से हटाने की योजना बनायी ओर उक्त तीनो लोगो द्वारा योजनाबद्ध तरीके से मतृक नितिन को उक्त घटनास्थल पर पार्टी करने के बहाने से बलुाया गया और मौका पाकर वही पर तीनो लोगो ने उक्त मतृक् के सिर पर डण्डे/ लोहे की राड से वार कर हत्या कर दी और शव को वही बैड सीट व पर्दे कपडे में लपेटकर किचन में डालकर छोडकर फ्लैट बन्द कर वहाँ से भाग गये।

आरोपित महिला मित्र से मिलने की बात कहकर निकला था घर से। संजय कुमार ने बताया कि नितिन साहिबाबाद के ही निजी कॉलेज में बीकॉम सेकेंड ईयर का छात्र था। वह दो बहनों और दो भाइयों में सबसे छोटा था। 6 फरवरी को वह सुबह करीब 11 बजे अपनी महिला मित्र से मिलने की बात कहकर घर से बाइक लेकर निकला था। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। परिजनों ने रिश्तेदारी और दोस्तों से भी संपर्क किया, लेकिन उसका पता नहीं चला। संजय ने बताया कि नितिन का मोबाइल बंद था। उसकी महिला मित्र और उसके परिजनों का भी मोबाइल बंद था। वह लगातार उनकी तलाश कर रहे थे। 10 फरवरी की रात करीब साढ़े नौ बजे टीलामोड़ पुलिस ने उन्हें चौकी बुलाया। यहां से उन्हें कौशांबी थाने जाने को कहा। जहां पहुंचने पर उन्हें कपड़े और सामान दिखाया। इसके बाद परिजनों को भरोसा नहीं हुआ तो उन्होंने मोर्चरी पहुंचकर शव देखा। इसके बाद युवक की शिनाख्त हुई।


नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त गण-

विनोद कुमार पत्रु खचेडूमल कन0 603/612 रामनगर प्लाट न0 07 शाहदरा।

नाम पता फरार अभियुक्त-

1.एक महिला मित्र निवासी शालीमार गाडिन एक्सटेन्सन थाना साहिबाबाद।

2.कुलविंदर पत्रु बलदेव सिंह निवासी बी 4/46 यमनुा विहार दिल्ली।

close