Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

प्रियंका गांधी वाड्रा के गाड़ियों के काफिले में हुई टक्कर


प्रियंका गांधी वाड्रा के गाड़ियों के काफिले में हुई टक्कर
सौजन्य से अकबर चौधरी

रामपुर जा रही प्रियंका गांधी वाड्रा के काफिले में दो गाड़ी आपस मे टकरा गई, कोई हताहत नही। दिल्ली ट्रैक्टर रैली के दौरान नवरीत की ट्रैक्टर पलटने से मुत्यु हो गई थी। आज अंतिम अरदास है किसान नवरीत की।


प्रियंका गांधी वाड्रा के गाड़ियों के काफिले में हुई टक्कर
सौजन्य से अकबर चौधरी

दिल्ली ट्रैक्टर रैली के दौरान नवरीत की ट्रैक्टर पलटने से मुत्यु हो गई थी। आज अंतिम अरदास है किसान नवरीत की। उन्ही के घर सांत्वना देने जा रही है प्रियंका गांधी वाड्रा। आज प्रियंका गांधी का काफिला रामपुर जाते वक्त मुरादाबाद के अंदर एक भीषण एक्सीडेंट में गाजियाबाद अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष यामिन मलिक की गाड़ी का भारी नुकसान हुआ। इस दौरान गाड़ी में उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी शाहनवाज आलम, जिलाध्यक्ष यामिन मलिक, उत्तर प्रदेश सचिव श्रुति कुमारी मौजूद थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी को कोई हताहत नही हुई है।


वही दूसरी ओर राष्ट्रीय लोकदल नेता जयंत चौधरी भी रामपुर रवाना।



देखे वीडियो 👆

close