Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

बुजुर्ग दम्पति के मर्डर से फैली सनसनी।

Alpha-2


ग्रेटर नोएडा में हैरान करने वाली घटनी सामने आई है। ग्रेटर नोएडा में स्थित एक घर में बृहस्पतिवार रातभर पार्टी चली और सुबह घर के बुजुर्ग दंपती का शव बरामद हुआ। हादसे की जानकारी मिलने पर आसपास के लोगों में भी हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि पूरा मामला लूट के दौरान हत्या से जुड़ा है। पुलिस हत्या को लेकर कई एंगल से जांच की जा रही है।


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के Alpha-2 सेक्टर के आई 24 मकान नंबर में बुजुर्ग दंपति रहते थे। महिला का नाम सुमन नाथ और उनके पति का नाम नरेंद्र नाथ था। सुमन पिछले लंबे समय से लोगों को निशुल्क योग की शिक्षा दे रही थीं। स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी में पता चला है कि बृहस्पतिवार रात घर पर देर रात तक पार्टी हुई थी। मौके से शराब की बोतल व खाने-पीने का अन्य सामान भी बरामद हुआ है। घर में सारा सामान बिखरा पड़ा है, जिससे लूटपाट की संभावना जताई जा रही है। बुजुर्ग दंपति सुमन और नरेंद्र नाथ के बेटे रोहित अपनी पत्नी निधि के साथ AWHO सोसाइटी में रहते हैं, जबकि मृतक की बेटी सोनू परिवार के साथ दिल्ली में रहती हैं। 


शुरुआत जांच में यह भी पता चला है कि बुजुर्ग दंपती ने किसी को ब्याज पर पैसा दिया था। जिसके कारण आशंका जताई जा रही है कि जिसने ब्याज पर पैसा लिया था उन्होंने ही घटना को अंजाम दिया है।


वहीं, पुलिस अभी इस बारे में कुछ भी कहने से बच रही है। उसका कहना है कि बुजुर्ग दंपती की हत्या को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हत्या को लेकर कई एंगल से जांच की जा रही है। संभवया यह मामला लूटपाट से जुड़ा लग रहा है।

close