![]() |
| Credit Jagran.com |
जनपद गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में स्थित न्यू विकास नगर कालोनी में करीब एक माह से घरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को हटवाने के लिए लोग धरने पर बैठे हैं। शनिवार रात हाईटेंशन लाइन की सपोर्ट के लिए एक मकान पर लगाया गया लोहे का एंगल टूट गया। गनीमत रही कि एंगल टूटने के बावजूद तार टूट कर धरनास्थल पर सो रहे व्यक्तियों पर नहीं गिरा। आननफानन में लोगो ने बिजलीघर में सूचना देकर विधुत सप्लाई बंद करवाई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
यह भी पढ़े:-12 वर्षीय बच्चे पर गिरी जजर्र 11000 की लाइन, हालत नाजुक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कालोनी में रहने वाले कई परिवार के घरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से भयभीत है। उनका कहना है कि करीब एक माह पूर्व मकान की छत पर तार के टूटने से करंट उतर आया था, जिससे जानमाल की हानि का खतरा होने के करण एक खाली प्लाट में करीब एक महीने से धरने पर बैठे हुए है। वहीं शनिवार रात करीब दो बजे घर पर लगा एंगल टूट गया।
यह भी पढ़े:- जिला पंचायत प्रत्याशी प्रदीप कसाना को मिला पूर्ण समर्थन
गनीमत रही कि तार टूट कर धरनास्थल पर सो रहे व्यक्तियों पर नहीं गिरा। आननफानन में लोगो ने बिजलीघर मे सूचना देकर विद्युत सप्लाई बंद करवाई।
आपको यहाँ बता दे कि 4 दिन पूर्व लोनी ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सिरोरा सलेमपुर में हाईटेंशन लाइन टूटने से 12 वर्षीय हर्ष यादव 80-85% जल गया था, जिसका उपचार दिल्ली के GTB अस्पताल में चल रहा है। जिसके सन्दर्भ में विधुत विभाग के Ex.En., SDO, JEE के खिलाफ टीला मोड़ थाने में मुकदमा दर्ज है।
रमेश कृष्णानी एक्स.En., विधुत ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही कर्मचारियों को नई एंगल लगाने के लिए भेजा गया था, लेकिन मकान मालिक ताला बंद कर घर के ऊपर से गुजर रही लाइन हटाने की मांग पर अड़े रहे। विभागीय कर्मचारी और पुलिस बल उन्हें समझाने में जुटे रहे, परंतु उन्होंने बात नहीं मानी। इस वजह से खबर लिखे जाने तक आपूर्ति सुचारु नहीं हो सकी।

