Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

 

12 वर्षीय बच्चे पर गिरी जजर्र 11000 की लाइन, हालत नाजुक
GTB हस्पताल में हर्ष का इलाज चलता हुआ, दूसरी तरफ जजर्र 11000 की गिरी हुई लाइन 

टीला मोड़ थाना क्षेत्र के सिरोरा सलेमपुर में बृहस्पतिवार को 12 वर्षीय बच्चे पर 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन का तार गिर गया। जिससे बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों ने उसे दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया है, जहाँ बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है। ग्रामवासियों के साथ परिजनों ने टीलामोड़ थाने में तहरीर देकर विद्युत विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।


12 वर्षीय बच्चे पर गिरी जजर्र 11000 की लाइन, हालत नाजुक

बच्चे के ताऊ हरिभगवान यादव ने तहरीर में बताया है कि दोपहर करीब तीन बजे उनका 12 वर्षीय भतीजा हर्ष कुमार घर से बाहर निकला, इसी दौरान उसके ऊपर 11 हजार वोल्ट की बिजली का तार टूटकर गिर गया। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। घर उपस्थित बच्चे के पिता राजबीर बच्चे को लेकर दिल्ली के जीटीबी अस्पताल पहुंचे। जहाँ इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बच्चे की हालत नाजुक बताई है 

विज्ञापन

12 वर्षीय बच्चे पर गिरी जजर्र 11000 की लाइन, हालत नाजुक

देर रात थाना परिसर में मौजूद जिला पंचायत प्रत्याशी प्रदीप कसाना व सिरौरा सलेमपुर गांव के अन्य व्यक्ति अमर कसाना ने बताया कि गांव की विद्युत लाइनें पहले से ही काफी जजर्र स्थिति में हैं। जिसकी शिकायत वह लोग कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से की जा चुकी हैं, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके कारण ये हादसा हो गया। 


ग्रामवासियों का आरोप है कि बृहस्पतिवार को भी हादसे के बाद विभागीय अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया, लेकिन कोई नहीं आया। ग्रामवासियों ने इंद्रप्रस्थ बिजली घर के जिम्मेदार अधिकारियों अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी, सहायक अभियंता के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। 


वहीं, ओमप्रकाश आर्य थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत लेकर मामले की जांच की जा रही है।

close