Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

 

लोनी में विद्युत निगम के अधिकारियों पर FIR दर्ज करा खामियाजा भुगत रहे हैं इस गांव के 50 से अधिक परिवार

लोनी में विद्युत निगम के अधिकारियों पर FIR दर्ज करा खामियाजा भुगत रहे हैं इस गांव के 50 से अधिक परिवार।


लोनी में एक गांव ऐसा जहां पिछले 5 दिनों से 50 से ज्यादा घरों की विद्युत सप्लाई ठप, नहीं हो पा रही बच्चों की पढ़ाई।


जी हां, सिरोरा सलेमपुर गांव में 50 से ज्यादा घरों में गुरुवार दोपहर से बिजली गुल है। आपको यहाँ बता दे कि गुरुवार दोपहर यहां हाईटेंशन लाइन का जुड़ा तार(पूर्व में भी टूट चुका है) टूट कर 12 वर्षीय बच्चे पर गिर गया था, जो 80-85% जल गया है, जिसका उपचार दिल्ली के GTB अस्पताल में चल रहा है। 


घटना के बाद विधुत विभाग के अधिकारियों ने बिजली के ट्रांसफार्मर से सप्लाई बंद करवा दी थी, परंतु तार को दुरुस्त कर नहीं जोड़ा गया। जिसके कारण इस तार से जुड़े दो ट्रांसफार्मरो से बिजली सप्लाई बंद है। लोग पिछले 5 दिनों से परेशानी झेल रहे हैं, लेकिन बिजली विभाग है कि मानता ही नहीं।

यह भी पढ़े:- जिला पंचायत प्रत्याशी प्रदीप कसाना को मिला पूर्ण समर्थन

ग्रामीणों का आरोप है कि टीम मौके पर आकर काम नहीं कर रही है। वहीं विद्युत विभाग की मानें तो टीम अभी विधुत अभियान के काम में व्यस्त हैं। जिसके कारण गुरुवार दोपहर से मंगलवार खबर लिखे जाने तक यहां बिजली की सप्लाई बहाल नहीं हुई।

लोनी में विद्युत निगम के अधिकारियों पर FIR दर्ज करा खामियाजा भुगत रहे हैं इस गांव के 50 से अधिक परिवार

नहीं हो पा रही बच्चों की पढ़ाई

लोनी में विद्युत निगम के अधिकारियों पर FIR दर्ज करा खामियाजा भुगत रहे हैं इस गांव के 50 से अधिक परिवार

पांचवी क्लास में पढ़ने वाली सोनाक्षी ने बताया कि उसकी क्लास ऑनलाइन चल रही थी घर पर 5 दिन से बिजली ना होने के कारण फोन चार्ज नहीं हुआ जिसकी वजह से उसे पढ़ाई नहीं हो रही है सोनाक्षी का कहना है कि उसका कोर्स भी पूरा नहीं हो पाएगा।


वैभव SDO विधुत विभाग ने बताया कि गांव में टीम पहले भी गई थी लेकिन विरोध के चलते काम नहीं हो सका दोबारा टीम जाएगी।

close