![]() |
| Credit: Jagran.com |
लोनी बार्डर थाना क्षेत्र की विकास कुंज कालोनी में। रविवार देर रात (सोमवार सुबह) कार सवार चोरों ने एक मोबाइल की दुकान और प्ले स्कूल से सामान चोरी कर लिया। हालांकि गली में खड़ी टाटा 407 से बैट्री चुराते समय लोग जाग गए तो कार सवार चोर एक युवक को टक्कर मारकर फरार हो गए। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ितों ने पुलिस से मामले की शिकायत कर चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
प्रदीप जो कि विकास कुंज कॉलोनी के निवासी हैं। वहां से कुछ ही दूर पर उनकी मोबाइल की दुकान है प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात कार सवार चोरों ने उनकी दुकान का गेट का ताला तोड़कर गल्ले में रखी नकदी और करीब ₹45000 के मोबाइल स्पीकर अन्य सामान चोरी कर ले गए। घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।
विज्ञापन
यह भी पढ़े:-लोनी में आम आदमी पार्टी ने उतारा जिला पंचायत प्रत्याशीवहीं दूसरी ओर चोर हनी किंगडम पब्लिक स्कूल के मुख्य गेट और कार्यालय के गेट का ताला तोड़ LCD ले गए। इसके बाद चोरों ने शादी समारोह के चलते गली में खड़ी टाटा 407 से बैटरी निकालने का प्रयास करें। इस दौरान रतन और उसके साथियों की आंख खुल गई। जाग होने पर कार सवार चोर रतन को टक्कर मार कर फरार होने में कामयाब हो गए। लोगों ने रतन को उपचार के लिए दिल्ली के GTB अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उनके हाथ पर प्लास्टर बांधकर छुट्टी दे दी है।
विश्वजीत सिंह थाना प्रभारी ने बताया कि CCTV फुटेज की सहायता से चोरों की तलाश की जा रही है।

