Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बेटे की हत्या के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

 

24x7 गाजियाबाद न्यूज़

सूरजपाल अम्मू करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बेटे अनिरुद्ध राघव की मौत के मामले में पुलिस ने अनिरुद्ध की पत्नी शालू, उनके साले अभय और सास सुनीता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़े:-करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बेटे ने फांसी लगा की आत्महत्या

10 मार्च को तड़के लैंड क्राफ्ट गोल्फ लिंक्स सोसायटी स्थित उनके किराए के फ्लैट से अनिरुद्ध का शव मिला था। दो माह पूर्व ही वह पत्नी शालू संग पिलखुवा से यहा शिफ्ट हुए थे। अनिरुद्ध की मौत की सूचना पर पुलिस पहुंची, तो उनका शव कमरे में बेड पर मिला था। शालू ने पुलिस को बताया था कि वह दवा लेकर सो गई थीं। डेढ़ बजे आख खुली, तो अनिरुद्ध फंदे पर लटके थे। कमरे से शराब की खाली व भरी बोतल, गिलास व सिगरेट मिली थीं। पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में र्हैंगग यानी अनिरुद्ध के फासी लगाने की पुष्टि हुई थी, जबकि माँ प्रभा ने शालू, उनके भाई व माँ पर अनिरुद्ध की हत्या का आरोप लगा शिकायत दी थी।

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बेटे की हत्या के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शुक्रवार को आदोलन की चेतावनी देते हुए राज्यमंत्री अतुल गर्ग से मिलने की बात कही थी। वहीं अनिरुद्ध की माँ के भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से शनिवार को मिलने की बात कही जा रही थी। इसको देखते हुए पुलिस ने तीसरे दिन रिपोर्ट दर्ज कर ली, जबकि पुलिस अभी तक तहरीर की मूल प्रति मिलने से इन्कार कर रही थी। मामला बढ़ता देख एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कवि नगर पुलिस को तुरंत एफआईआर दर्ज करने को कहा। इसके बाद पुलिस ने शुक्रवार देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया।

विज्ञापन

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बेटे की हत्या के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

कलानिधि नैथानी, एसएसपी ने बताया कि शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। साक्ष्य के आधार पर विवेचना के बाद कार्रवाई होगी।

close