लोनी ब्लॉक के सिरोरा सलेमपुर गांव में जजर्र तार टूटने से 80 से 85 प्रतशित झुलसे मासूम के परिजनों ने विधुत निगम के तीन अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़े:-12 वर्षीय बच्चे पर गिरी जजर्र 11000 की लाइन, हालत नाजुक
आपको यहां बता दें कि बृहस्पतिवार दोपहर करीब 3:00 बजे सिरोरा गांव में हाई टेंशन लाइन टूट कर गिरने से 12 वर्षीय हर्ष यादव गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसको उपचार के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसका उपचार अभी जारी है। गुस्साए परिजन एवं ग्रामीणों ने पुलिस को तहरीर देकर विधुत निगम के Ex.En., SDO, J.E.E. के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
विज्ञापन
अरुण यादव, प्रदीप कसाना और अमर कसाना ने बताया कि तत्काल इस घटना की सूचना विद्युत निगम अधिकारियों को दी गई थी, परंतु 24 घंटे बीतने के बाद भी मासूम हर्ष का हाल जानने की जहमत नहीं उठाई।
विज्ञापन
ओम प्रकाश आर्य प्रभारी टीला मोड़ ने बताया की तहरीर के आधार पर विधुत निगम के अधिकारियों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।


