जिस थाने में एसएचओ रहे, उसी से जाएंगे जेल
![]() |
| प्रतीकात्मक तस्वीर |
24x7 ग़ाज़ियाबाद न्यूज़
रिश्वत लेकर गोकशी के आरोपी को फायदा पहुंचाने के आरोप में एसएसपी अमित पाठक ने भोजपुर एसएचओ प्रदीप कुमार तथा एसएसआई शकील अहमद को सस्पेंड कर दिया है। गंभीर आरोप को देखते हुए एसएसपी ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश भी दिए हैं। एसएचओ व एसएसआई पर आरोप है कि गोकशी के आरोपी को तीन दिन हिरासत में रखकर उसे फायदा पहुंचाया और चाकू बरामद दिखाकर जेल भेजा। आरोपी के कबूलनामे की वीडियो वायरल होने पर एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए थे। एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा की रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने दोनों को सस्पेंड किया है।
सोशल मीडिया पर वीडियो हुई थी वायरल
सोशल मीडिया पर बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें एक युवक पर गोकशी का आरोप लगाते हुए उसे अवशेषों के साथ दिखाया गया था। भोजपुर पुलिस पर आरोप लगा था कि पुलिस ने इस गोकश को तीन दिन अवैध हिरासत में रखा और रिश्वत लेकर चाकू में जेल भेज दिया। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
यह भी पढ़ें:- हर्षिका सिंह ने हासिल की 15वीं रैंक
दोनों वीडियो पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी अमित पाठक ने मामले की जांच एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा को सौंपी थी। एसपी ग्रामीण की जांच में सामने आया कि भोजपुर एसएचओ प्रदीप कुमार व एसएसआई शकील अहमद ने भ्रष्टाचार करते हुए गोकशी के आरोपी को फायदा पहुंचाया। गोकशी का अपराध करने वाले आरोपी को महज चाकू में जेल भेज दिया गया।
जनपद के भोजपुर एसएचओ प्रदीप कुमार व एसएसआई शकील अहमद द्वारा किए गए अपराध की गंभीरता को देखते हुए एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने दोनों के खिलाफ एफआईआर की संस्तुति की है। अधिकारियों का कहना है कि प्रदीप कुमार हाल ही में भोजपुर थाने के एसएचओ बने थे। चंद दिनों बाद ही अब उसी थाने से जेल जाएंगे।

