लोनी में दो मंजिला मकान से युवती गिरी, मौत
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
कोतवाली क्षेत्र की मुस्तफाबाद कालोनी में शनिवार शाम दो मंजिला मकान की छत से सामान फेंकते समय पैर फिसलने पर एक युवती सिर के बल गली में जा गिरी। शोर मचने पर आस-पास के लोगों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेज कर मामले की जांच में जुटी है।
मुस्तफाबाद कॉलोनी में साबरी (22) परिवार के साथ रहती थी। साबरी के पिता की पांच साल पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। परिवार में चार भाई, एक बहन और मां है। चारों भाई सिलाई का काम करते हैं। साबरी की बहन की शादी हो चुकी है। शनिवार शाम साबरी और उसकी मां घर पर अकेली थी। शाम को साबरी अपनी छत से कुछ सामान नीचे फेंक रही थी। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह दो मंजिल की छत से नीचे जमीन पर आकर गिर गई।
आननफानन परिवार के लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें:- हर्षिका सिंह ने हासिल की 15वीं रैंक
कोतवाली प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि युवती मानसिक रूप से कुछ बीमार थी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
