Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

अकाउंटेंट से हथियार के बल 20 लाख की लूट करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार, पांच फरार। 7 accused arrested for looting 20 lakhs with weapon from accountant, five absconding

अकाउंटेंट से हथियार के बल 20 लाख की लूट करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार, पांच फरार।


24x7 ग़ाज़ियाबाद न्यूज़
शिप्रा अंडरपास के नीचे कनोडिया इंफ्राटेक लिमिटेड के अकाउंटेंट से हथियार के बल पर 20 लाख रुपए लूट हुई थी। मामला नोएडा और गाजियाबाद पुलिस के बीच सीमा विवाद में उलझा रहा। सूचना पर 7 अपराधियों को लूट व बंटवारे की योजना बनाते हुए बागू विजयनगर स्थित मकान से गिरफ्तार कर लिया है।

गाजियाबाद की इंदिरापुरम कोतवाली पुलिस ने पिछले माह 19 अप्रैल को कनोडिया इंफ्राटेक लिमिटेड (Kanodia Infratech Ltd) नोएडा के कैशियर संदीप कुमार खेमका से शिप्रा अंडरपास के पास से 20 लाख रुपये की लूट के मामले का खुलासा कर लिया है। पुलिस की टीमों ने गुरुवार को सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर 7 अपराधियों को लूट व बंटवारे की योजना बनाते हुए अभियुक्त गजराज के बागू विजयनगर स्थित मकान से गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से लूटे गए 9 लाख 30 हजार रुपये और अवैध हथियार बरामद किया गया है। जबकि 5 आरोपी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। 

मालिक के ड्राइवर ने खेला था खेल।

गाजियाबाद के पुलिस अधीक्षक-द्वीतिय ने बताया कि मामले की छानबीन में कई टीमें लगाई गई थीं। आज हमें इसका खुलासा करने में सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सतेन्द्र, कनोडिया इंफ्राटेक लिमिटेड के मालिक की गाड़ी चलाता है। उसे फैक्टरी और वहां आने-जाने वाले पूरे रकम के बारे में जानकारी रहती है। उसने इस लूट की वारदात को अंजाम देने में मुख्य भूमिका निभाई। उसने अपने साथियों के साथ वारदात से पहले पूरी रेकी कराई। फिर अपने दोस्तों जितेंद्र, गजराज, रामू, सतेन्द्र उर्फ टीटू, मनीष, सचिन, पप्पू उर्फ ताराचंद रावत के मिल कर लूटपाट की। अभियुक्त गजराज, जितेंद्र और रामू लूट के कई मामलों में पहले भी जेल जा चुके हैं। उनके खिलाफ एनसीआर के कई थानों में मामला पंजीकृत है। 


देखिए संबंधित वीडियो 👆
उन्होंने बताया घटना में इस्तेमाल की गई होरेट बाइक को भी रामू और जितेंद्र ने नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र से दिसम्बर, 2020 में चोरी किया था। ताकि लूट की वारदात को अंजाम दिया जा सके। सभी अभियुक्त गाजियाबाद, बुलंदशहर, बागपत और दिल्ली के रहने वाले हैं। पुलिस 5 फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। इनमें गजराज और जितेंद्र की पत्नी, अमजद, सच्चे और रोहित शामिल हैं। रोहित बदमाश सतेंद्र की बुआ का लड़का है। पुलिस को बदमाशों के पास से लूट के 9 लाख 30 हजार रुपये, 1 अवैध पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस, 2 तमंचा, 2 चाकू, एक पैशन प्रो बाइक, एक होरेट बाइक, एक काला बैग, एचडीएफसी बैंक का चेकबूक और एटीएम कार्ड बरामद हुआ है। 
close