Loni शहर में गुड़ गोबर कर रही अवैध डेरी, वायरल वीडियो के माध्यम से की कार्यवाही की मांग।
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
लोनी नगर पालिका में रिहायशी इलाकों में चल रहीं अवैध डेरी शहर की सफाई व्यवस्था का गुड़ गोबर कर रही हैं। लोग परेशान हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। डेरी संचालक पशुओं का गोबर नालों में डाल देते हैं। इससे नाले चोक होने से पानी की निकासी बंद हो जाती है। ऐसा ही मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
देखिए वायरल वीडियो 👆
यह भी पढ़ें:-गाजियाबाद में धू धू कर जल उठी 3 फैक्टरिया, ड्रमों के धमाकों से मची भगदड़
वायरल वीडियो में 100 फुटा रोड दो नंबर त्यागी बिल्डर से लेकर बिजली घर तक डेयरी संचालक पशुओं के गोबर को नाली में गिरा देते हैं जिस कारण नाला चोक हो जाता है और वापस गंदगी का पानी घरों में चला जाता है। क्षेत्रीय लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस प्रकार के लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।

