कार्यवाहक थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मी तत्काल प्रभाव से निलंबित Five policemen including acting station in-charge suspended with immediate effect
24x7 ग़ाज़ियाबाद न्यूज़
देश में कोरोना संकट के कारण उत्तर प्रदेश में लंबे वक्त से लॉकडाउन लगा है। लॉकडाउन के दौरान शराब ठेका खुला होने पर मालिक को हिरासत में लेकर उसकी आठ पेटी शराब अपने पास रखने के आरोप में फेस 2 थाने के कार्यवाहक प्रभारी एसएसआई सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर डीसीपी सेंट्रल ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
नोएडा के थाना फेज-2 पुलिस को सूचना मिली कि थानाक्षेत्र के गांव गेझा में शराब की दुकान खुली है। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर नितिन जावला, हेड कांस्टेबल सनी, कांस्टेबल विनय, कांस्टेबल आशु शामिल थे। टीम दुकान खुली होने पर शराब विक्रेता दीपक जायसवाल व दुकान मालिक प्रदीप कुमार उर्फ गोल्डी निवासी गेझा को थाने लेकर आ गई। आरोप है कि पुलिसकर्मी आठ पेटी शराब भी साथ लेकर आए।
डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया कि चार मई को यूपी में लॉकडाउन था। इस दौरान शराब के ठेके भी बंद थे। पुलिस को सूचना मिली कि थानाक्षेत्र के गांव गेझा में शराब की दुकान खुली है। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर नितिन जावला सहित 3 कॉन्स्टेबल भी थे। टीम दुकान खुली होने पर शराब विक्रेता दीपक जायसवाल व दुकान मालिक प्रदीप कुमार उर्फ गोल्डी निवासी गेझा को थाने लेकर आ गई। विक्रेता और मालिक ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी 8 पेटी शराब भी साथ लेकर आए है।
यह भी पढ़ें:-गाजियाबाद में धू धू कर जल उठी 3 फैक्टरिया, ड्रमों के धमाकों से मची भगदड़
उन्होंने बताया कि मामले में थाने का चार्ज संभाल रहे एसएसआई योगेश मलिक ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की। उन्होंने मामले में अनुचित लाभ लेकर आईपीसी की धारा 188, 269 व 270 के तहत केस दर्ज कर लिया।
उन्होंने बताया कुछ दिन बाद मामला पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के संज्ञान में आया। उन्होंने डीसीपी को मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जांच में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता सामने आने के बाद तत्काल प्रभाव से कार्यवाहक थाना प्रभारी सीनियर सब इंस्पेक्टर योगेश मलिक, सब इंस्पेक्टर नितिन जावला, हेड कांस्टेबल सनी, हेड कांस्टेबल विनय और कांस्टेबल आशु को निलंबित कर दिया है।


