Loni में हवाई फायरिंग कर दी जान से मारने की धमकी, रिपोर्ट दर्ज
![]() |
| हवाई फायरिंग के दौरान एक दुकान के शटर में जा लगी गोली |
24x7 गाजियाबाद न्यूज़-प्रमोद गर्ग
बॉर्डर थाना क्षेत्र के राहुल गार्डन कॉलोनी में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में रविवार को एक पक्ष ने दूसरे पक्ष से घर के बाहर फायरिंग कर दी पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब 7:00 बजे राहुल गार्डन कॉलोनी में बुलेट मोटरसाइकिल सवार कुछ युवकों ने गली में हवाई फायरिंग की थी। इस दौरान युवकों ने जान से मारने की धमकी भी दी थी। मामले में राहुल गार्डन कॉलोनी निवासी बाबूराम ने आरोपितों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी।
स्थानीय खबर को प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।
यह भी पढ़ें:-कोरोना रिपोर्ट के नाम पर लैब संचालक कर रहे हैं खेल
बॉर्डर थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत सिंह ने बताया कि राहुल गार्डन कॉलोनी में शनिवार को दो पक्षों में झगड़ा हो गया था कॉलोनी के कुछ लोगों ने दोनों पक्षों का फैसला करा दिया था, लेकिन रविवार शाम आरोपितो ने बाबूराम के घर के बाहर फायरिंग करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। पीड़ित की तहरीर पर 3 नामजद व अज्ञात के खिलाफ धारा 147, 148, 307, 323, 143 के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की गई है आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है जल्द उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
