घाट पर आए स्वजनों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था कर की एक छोटी सी पहल
24x7 ग़ाज़ियाबाद न्यूज़-प्रमोद गर्ग
जैसा की हम सब जानते की इस महामारी की दूसरी लहर ने हम सबको झंझोर के रख दिया हैं। दिल्ली निगम बोध घाट पर लोग अपने परिजनों के दाह संस्कार कर रहे है और वह पाने के पानी की कोई व्यवस्था नही है, ऐसे में विनीत गर्ग ने परिजनों को पीने के पानी की व्यवस्था करी।
स्थानीय खबर को प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।
यह भी पढ़ें:-कोरोना रिपोर्ट के नाम पर लैब संचालक कर रहे हैं खेल
महाराजा अग्रसेन सेवा संघ (पंजीकृत ) एंबुलेंस में पीने योग्य जल निगम बोध दिल्ली पर विनीत गर्ग के द्वारा की गई। इस संकट की घड़ी में भाई विनीत गर्ग के इन प्रयासों को लोगो ने काफी सराहा।

