Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

मास्क लगाने को कहा तो सिपाही की फड़ी वर्दी


मास्क लगाने को बोला तो फाड़ डाली सिपाही की वर्दी
प्रतीकात्मक तस्वीर

24x7 ग़ाज़ियाबाद न्यूज़

जनपद के खोड़ा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में मंगलवार देर शाम मास्क लगाने को कहने पर दो युवकों ने कांस्टेबल से मारपीट की और वर्दी फाड़ दी। दोनों नशे में बताए जा रहे हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मारपीट सरकारी काम में बाधा डालने समेत अन्य कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार देर शाम को दो युवक आदर्श नगर में फल खरीदने घर से निकले थे। इस दौरान दोनों ने मास्क नहीं लगाया था। दुकानदार ने दोनों को मास्क लगाने को कहा। इस बात को लेकर विवाद बढ़ गया। तभी वहां पर पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मी पहुंच गए। कांस्टेबल बलराम ने दोनों को मास्क पहनने को कहा। इस पर दोनों युवकों ने कांस्टेबल से अभद्रता कर धक्का मुक्की की और वर्दी फाड़ दी। मौके पर काफी देर तक हंगामा चलता रहा। 

यह भी पढ़ें:-कोरोना रिपोर्ट के नाम पर लैब संचालक कर रहे हैं खेल

सूचना पाकर थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद दोनों को पकड़कर थाने ले आई। वरिष्ठ उपनिरीक्षक मधुर श्याम ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। पकड़े गए आरोपी राहुल और कुनाल निवासी राजीव विहार कॉलोनी हैं। कांस्टेबल की ओर से मिली तहरीर पर मारपीट सरकारी काम में बाधा डालने समेत अन्य कई धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी शराब के नशे में बताए जा रहे हैं।

close